Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 17 Fame Khanzaadi Give Big Advice Those Who Come In Salman Khan Show Dont Discuss Your Personal Life In Show

खानजादी ने बिग बॉस में जाने वालों को दी बड़ी सलाह, कहा- मैंने इस चीज को झेला है तो जो भी शो में जाए वो अपनी...

  • शो से खानजादी का सफर बहुत जल्द खत्म हो गया था। वहीं, शो से बाहर आने के बाद खानजादी ने पर्सनल लाइफ के साथ सलमान खान के शो को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट खानजादी को सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के बाद एक नई पहचान मिली है। इस शो के बाद खानजादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो से बाहर आने के बाद खानजादी के हाथ कई प्रोजेक्ट्स लगे हैं। उनके दो गाने रिलीज हो चुके हैं और जल्द ही तीसरा भी आने वाला है। शो से खानजादी का सफर बहुत जल्द खत्म हो गया था। वहीं, शो से बाहर आने के बाद खानजादी ने पर्सनल लाइफ के साथ सलमान खान के शो को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। यही नहीं खानजादी ने बिग बॉस में जाने वालों को एक बड़ी सलाह भी दी है।

शो में मैंने की ये गलती

खानजादी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान खानाजादी ने खुद को लेकर तो कई हैरान करने वाले खुलासे किए साथ ही ये भी बताया कि बिग बॉस 17 के घर में उनसे एक बहुत बड़ी गलती हुई है। खानजादी ने बताया कि शो में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया था, जिसे लेकर उन्हें काफी चीजें भी फेस करनी पड़ी। महज 13 साल की उम्र में खानजादी को एक ऐसी बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उनके शरीर ने काम करना भी बंद कर दिया था। इस बीमारी के बारे में जब उन्होंने शो के एक कंटेस्टेंट केा बताया तो मेकर्स ने रिपोर्ट्स मांगी लेकिन वो सारी रिपोर्ट उनसे कहीं खो गए हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का काफी बुरा लगा कि उन्होंने आखिर अपनी इस बीमारी के बारे में क्यों ही बताया।

बिग बॉस में जाने वालों को दी सलाह

खानजादी ने आगे कहा कि मैंने बहुत विश्वास के साथ अपनी बारे में किसी को सारी बातें बताई थीं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो इसे सबको बता देगा। मुझे लगता है कि आपको कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को किसी के सामने ओपन नहीं करना चाहिए। ये गलती मैंने की, इसलिए में उन सभी लोगों को ये सलाह देना चाहती हूं जो बिग बॉस में आना चाहते हैं या आने की सोच रहे हैं। कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को ओपन न करें। खास तौर पर इस शो में तो बिल्कुल नहीं।

 

ये भी पढ़ें:खानजादी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेरा किडनैप हो गया था और वो मुझे…
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें