Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 17 Fame Khanzaadi Mocks Abhishek Kumar In Publicly She Told Wo Pagal Lagta Hai Video Viral

बिग बॉस 17 फेम खानजादी ने भरे इवेंट में उड़ाया अभिषेक कुमार का मजाक, तो भड़के फैंस, कहा- 'वो मुझे पागल लगता है…'

  • बिग बॉस 17 के घर में खानजादी और अभिषेक कुमार की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। फैंस उनकी दोस्ती को काफी पसंद करते थे। वहीं, कई को उनके बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा लगता था। शो से बाहर आते ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

Khanzaadi Mocks Abhishek Kumar Video: सलमान खान होस्टेड टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 काफी सुर्खियों में रहा था। इस सीजन का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम किया तो वहीं, अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहे। बिग बॉस 17 के कलाकार शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में शो का हिस्सा रह चुकीं सिंगर और रैपर खानजादी को बिग बॉस 17 से खास पहचान मिली है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अभिषेक कुमार का मजाक उड़ाती दिख रही हैं।

खानजादी से फैंस ने अभिषेक को लेकर पूछा ये सवाल?

बिग बॉस 17 के घर में खानजादी और अभिषेक कुमार की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। फैंस उनकी दोस्ती को काफी पसंद करते थे। वहीं, कई को उनके बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा लगता था। शो से बाहर आते ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए। ऐसे में खानजादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अभिषेक के बारे में बात करती नजर आईं। बीते रोज खानजादी का एक इवेंट दिल्ली में हुआ। ऐसे में जब वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं उस दौरान फैंस ने उनसे अभिषेक को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, ‘अभिषेक कैसे लगते हैं।’

खानजादी ने अभिषेक का उड़ाया मजाक?

अभिषेक कुमार को लेकर पूछा गया सवाल को लेकर खानजादी हंसने लगती हैं। वो कहती हैं, 'मुझे तो पागल लगता है।' एक्ट्रेस का ये जवाब सुनकर फैंस का दिमाग घूम गया। कई यूजर्स ने जहां खानजादी के इस जवाब को मजाक में लिया तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के एक के बाद एक कई रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उसने तो आपके बारे में अच्छा कहा।' अब तक इस वीडियो को काफी बार देखा जा चुका है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें