Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीShivani Singh Mahi Shrivastava New Bhojpuri Song Delhi Se Ticket Leke Release On Youtube

Delhi Se Ticket Leke: माही श्रीवास्तव से नहीं सही जा रही है अपने पिया से जुदाई, कहा - 'दिल्ली से टिकट लेके'

माही श्रीवास्तव ने अपने एक्सप्रेसशन और हॉट अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। गाने में माही का ट्रेडिशनल लुक भी काफी जोरदार लग रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 08:47 PM
share Share

Delhi Se Ticket Leke: भोजपुरी इंडस्ट्री में आज माही श्रीवास्त किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। माही आज निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बनीं हुई हैं। अपने करियर में माही ने कई सपरहिट गाने दिए हैं। उनका हर गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो जाता है। फैंस भी उनके गानों को हाथों -हाथ लेते हैं। सोशल मीडिया पर भी माही की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसी बीच माही का एक और नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल 'दिल्ली से टिकट लेके' है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

रिलीज होते ही छा गया शिवानी सिंह का गाना 
'दिल्ली से टिकट लेके' गाने को शिवानी सिंह ने अपनी आवाजा दी है। इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जिसे दर्शक कोफी पसंद कर रहे हैं। गाने को सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाकर इसमें जान डाल दी है। वहीं, माही श्रीवास्तव ने अपने एक्सप्रेसशन और हॉट अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। गाने में माही का ट्रेडिशनल लुक भी काफी जोरदार लग रहा है।   

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल
शिवानी सिंह के 'दिल्ली से टिकट लेके' गाने में माही श्रीवास्तव से कहती हैं, 'देत जवानी रहे ओरहन हो, पिया से मिले के करत रहे मन हो... का कहीं हो... देत जवानी रहे ओरहन हो, पिया से मिले के करत रहे मन हो... पूआ नियन कइ दिहले रोवाले थकाल के, दिल्ली से टिकट लेके अइले तत्काल के, सूत गइले किल्ली केवाड़ी में डाल के...'। 'दिल्ली से टिकट लेके'  को सिंगर शिवानी सिंह ने गया है। इसको माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें