Bhojpuri Songs Gotedaar Odhani Starring Pooja Shrivastava Mahi Shrivastava - Entertainment News India भोजपुरी सॉन्ग 'गोटेदार ओढ़नी' रिलीज, पूजा श्रीवास्तव और माही श्रीवास्तव ने बांधा समां, Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri Songs Gotedaar Odhani Starring Pooja Shrivastava Mahi Shrivastava - Entertainment News India

भोजपुरी सॉन्ग 'गोटेदार ओढ़नी' रिलीज, पूजा श्रीवास्तव और माही श्रीवास्तव ने बांधा समां

माही का नया गाना 'गोटेदार ओढ़नी' (Gotedaar Odhani) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है।

Avinash Singh हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 29 March 2023 10:16 AM
share Share
Follow Us on
भोजपुरी सॉन्ग 'गोटेदार ओढ़नी' रिलीज, पूजा श्रीवास्तव और माही श्रीवास्तव ने बांधा समां

भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) छाई हुई हैं। एक के बाद माही के कई गाने रिलीज हो रहे हैं। माही ही पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा जाता है। इन दिनों माही के गाने सोशल मीडिया में तहलका मचाए हुए हैं। इसी बीच अब माही का नया गाना 'गोटेदार ओढ़नी' (Gotedaar Odhani) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर पूजा श्रीवास्तव (Pooja Shrivastava) ने अपनी आवाज दी है।

माही ने किया धमाकेदार डांस...
'गोटेदार ओढ़नी' गाने को भव्य लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसमें कई जूनियर आर्टिस्टों ने माही के साथ परफॉर्म भी किया है। 'गोटेदार ओढ़नी' गाने में माही का धमाकेदार डांस दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। यही वजह है ​कि ये गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में माही बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। हरे रंग के लहंगा चोली में माही गज़ब की सुंदर दिख रही हैं। 

क्या है टीम एंड कास्ट....
गाने में माही श्रीवास्तव कहती है कि लाले लाल कलर, चटकार ओढ़नी...हमार सईया जी लईले गोटेदार ओढ़नी...जब ओढ़ी के संघे बाजार चलानी...सभे रहिया निहारे गोटेदार ओढ़नी...।'  आपको बात दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'गोटेदार ओढ़नी' को सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स प्रियंका पाठक ने लिखे हैं। इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी एंड बॉबी, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है।