bhojpuri song School student dances on Patali Kamariya when baraat crossed the road Bhojpuri: सड़क से निकल रही थी बारात, तभी ‘पतली कमरिया’ पर झूमने लगे स्कूली बच्चे , Bhojpuri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीbhojpuri song School student dances on Patali Kamariya when baraat crossed the road

Bhojpuri: सड़क से निकल रही थी बारात, तभी ‘पतली कमरिया’ पर झूमने लगे स्कूली बच्चे

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल बस में बच्चे हैं। वहां से गुजर रही बारात में भोजपुरी गाना ‘पतली कमरिया‘ बजता है जिसे सुनकर बस में सवार बच्चे झूमने लगते हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 14 March 2023 08:52 PM
share Share
Follow Us on
Bhojpuri: सड़क से निकल रही थी बारात, तभी ‘पतली कमरिया’ पर झूमने लगे स्कूली बच्चे

Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों का हमेशा अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कुछ गाने तो इतने पॉपुलर हैं कि उन्हें सुनते ही पैर थिरकने लग जाते हैं। खासकर उत्तर भारत में होने वाली शादियों में तो भोजपुरी गाने खूब बजाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल बस में बच्चे हैं। वहां से गुजर रही बारात में भोजपुरी गाना ‘पतली कमरिया‘ बजता है जिसे सुनकर बस में सवार बच्चे झूमने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों को बचपन के दिन आ गए। 

बारातियों ने भी लिए मजे
वीडियो में देख सकते हैं कि एक बारात गुजर रही है। बारात के साथ महिलाएं और पुरुष चल रहे हैं। दूसरी तरफ स्कूल बस जाम की वजह से फंसा हुआ है। अब बच्चे तो बच्चे हैं वो बारात में बज रहे गाने ‘पतली कमरिया‘ पर मजेदार डांस करने लग गए। उस बारात में जो शामिल थे वो भी बच्चों को देखने लगे। यही नहीं वीडियोग्राफर भी बस के अंदर बच्चों का डांस करते हुए वीडियो बनाने लगा। 

 

लोगों को याद आए बचपन के दिन
ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के असली आनंद।‘ वीडियो को अभी तक 35 हजार लोगों ने देख लिया है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, ‘क्रांतिकारी बच्चे हैं पूरे।‘ एक ने लिखा, ‘वाह आनंद आ गया। हम लोग भी कितनी बार ऐसे ही अनजान बारात में घुस जाया करते थे। 10-15 मिनट डांस करने के बाद वहां से निक जाते थे। उत्तर भारत की शादियों में ये सब आम है।‘