Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीBhojpuri Sad Song 2022 MERA DIL RONE LAGA Starring Shilpi Raj Shweta Mahara Vijay Chauhan - Entertainment News India

भोजपुरी सैड सॉन्ग 'मेरा दिल रोने लगा' हुआ रिलीज , दिल को छू जाएगा विजय चौहान और शिल्पी राज का गाना

भोजपुरी सिनेमा के लेखक-अभिनेता विजय चौहान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, कम समय में हीं विजय चौहान ने एक से बढ़कर एक गाने इस इंडस्ट्री को दिए और आज उनकी पहचान एक लेखक सिंगर से ज्यादा अभिनेता के रूप मे

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 14 Oct 2022 08:27 AM
share Share

भोजपुरी सिनेमा के लेखक-अभिनेता विजय चौहान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, कम समय में हीं विजय चौहान ने एक से बढ़कर एक गाने इस इंडस्ट्री को दिए और आज उनकी पहचान एक लेखक सिंगर से ज्यादा अभिनेता के रूप में होने लगी है। आपको बता दें कि विजय चौहान के गाने हाल के दिनों में एक के बाद एक रिलीज और हिट हुए हैं, उनके साथ ही भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री श्वेता महारा के दीवाने भी बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में श्वेता महारा के गानों के रिलीज का इंतजार भी भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से करते हैं।

दिल को छू जाएगा 'मेरा दिल रोने लगा'
श्वेता महारा और विजय चौहान का नया दर्दभर सॉन्ग दुबई सीरीज का हिस्सा हैं और वहां से एक के बाद एक उनके गाने रिलीज किए जा रहे हैं। ऐसे में अब विजय चौहान और श्वेता महारा का एक गाना ''मेरा दिल रोने लगा'' का वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वीडियो की पूरी शूटिंग दुबई के लोकेशन की है, ऐसे में यह वीडियो बेहतरीन नजर आ रहा है। यह एक सैड सॉन्ग है और आप इस वीडियो को देखकर अपने दर्द को नहीं छुपा पाएंगे। इस वीडियो में विजय चौहान और श्वेता महारा की अदाएं, उनकी केमिस्ट्री और उनका रोमांस सुपर से ऊपर वाला है। इस सॉन्ग में श्वेता महारा अपने प्रेमी विजय चौहान की याद गाया रही हैं।

 

क्या है गाने की टीम एंड कास्ट
विजय चौहान और श्वेता महारा का गाना 'गद्दारी कईलू तू' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के एमडी रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी एलबम्स को एक अलग उचांई पर ले गए हैं। विजय चौहान और श्वेता महारा का गाना 'मेरा दिल रोने लगा' के बोल विजय चौहान ने लिखा है, इसको शिल्पी राज ने गया है और इस गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इस वीडियो के रत्नाकर कुमार निर्माता हैं और इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। इस वीडियो की कोरियोग्राफी गोल्ड-बॉबी ने किया है।

 

अगला लेख