Bastar Box Office Day 3: 'योद्धा' के आगे अदा शर्मा की 'बस्तर' का हुआ बुरा हाल, तीन दिनों में किया बस इतना सा कलेक्शन
'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धीमी रफ्तार से शुरुआत की है। अदा की फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन ने सभी को बेहद निराश किया था। ऐसे में अब 'बस्तर' के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
Bastar: The Naxal story Box Office Collection Day 3: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' के बाद हर किसी को उनकी फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में आपको बस्तर में फैले नक्सलवाद की पूरी कहानी देखने को मिलेगी। 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अदा शर्मा की इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धीमी रफ्तार से शुरुआत की है। अदा की फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन ने सभी को बेहद निराश किया था। ऐसे में अब 'बस्तर' के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं कि 'बस्तर' ने तीन दिनों में कितना कमाया?
पहले रविवार की इतनी कमाई
डायरेक्टर सुदीप्ता सेन ने 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' से पहले अदा शर्मा के साथ'द केरल स्टोरी' में काम किया था। सुदीप्ता की 'द केरल स्टोरी' ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। वहीं, उनकी 'बस्तर' के शुरुआती आंकड़े निराश कर रहे हैं। इसकी कमाई फिलहाल अभी काफी धीमी चल रही है। वहीं, वीकेंड में सभी को उम्मीद थी कि 'बस्तर' कमाए करेगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। हालांकि, कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। फिल्म में अदा शर्मा ने नीरजा माधवन का रोल निभाया है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 0.4 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन अदा की फिल्म ने 0.75 लाख कमाए। ऐसे में अब इसके तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 0.90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म ने दो दिनों में कुल 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इन फिल्मों से है तगड़ा टक्कर
'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' में अदा शर्मा के अलावा यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिका में हैं। अदा की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' से टक्कर हुआ है। ये दोनों ही फिल्में 15 मार्च को रिलीज हुई हैं। 'योद्धा' ने तीन दिनों में अब तक 16.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' पहले ही अपना कब्जा जमा कर बैठी है। 'शैतान' हर दिन करोड़ों का बिजनेस महज दस दिनों में ही सौ करोड़ के पार पहुंच गई है। ऐसे में अदा की फिल्म के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।