Yodha Box Office Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने वीकेंड में पकड़ी रफ्तार, रविवार को कमाए इतने करोड़
- 'योद्धा' का रिलीज के साथ ही अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर रहा। इसके बाद भी फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है।
Yodha Box Office Collection Day 3: एक्शन और देशभक्ति से लबरेज बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की फिल्म 'योद्धा' ने 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस सिद्धार्थ की इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। 'योद्धा' में सिद्धार्थ एक बार फिर से वर्दी पहने देश के लिए जान देते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आपको प्लेन हाईजैक लेकर आतंकी हमले तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म 'योद्धा' का रिलीज के साथ ही अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर रहा। इसके बाद भी फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भले ही धीमी की हो, लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़ी है। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं 'योद्धा' ने अब तक कुल कितना कमा लिया...
वीकेंड में बढ़ा 'योद्धा' का कलेक्शन
डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पटानी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, बड़ी स्टारकास्ट के बाद भी इसने शुरुआत में उतना कलेक्शन नहीं किया जितनी उम्मीद की गई थी। ऐसे में अब 'योद्धा' के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन 5.75 करोड़ कमाए। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म ने तीन दिनों में कुल 16.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इन फिल्मों से है बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला
बता दें कि रिलीज के दिन ही 'योद्धा' के साथ अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' भी रिलीज हुई है। वहीं, अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की 'शैतान' ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। अजय की 'शैतान' ने दस दिनों में ही सौ करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। ये फिल्म हर दिन बेहतर कलेक्शन कर बाकी फिल्मों को तगड़ा टक्कर दे रही है। ऐसे में 'योद्धा' के लिए अपनी कमर कसना बेहद जरूरी हो गया है।