शनिवार को 'आर्टिकल 370' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, सेट किया नया टार्गेट
- 'आर्टिकल 370' में यामी गौमत के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल जैसे सितारों ने अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'आर्टिकल 370' का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। 'आर्टिकल 370' के 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
Article 370 Box Office Collection Day 9: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी यामी की फिल्म 'आर्टिकल 370' बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। एक बार फिर से इसकी कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड छप्पर फाड़ कमाई की थी। हालांकि, अभी भी इसने अपनी पकड़ बना रखी है और 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।। ऐसे में अब फिल्म के 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को 'आर्टिकल 370' ने कितने करोड़ रुपये कमाए...
45 करोड़ के करीब पहुंची 'आर्टिकल 370'
'आर्टिकल 370' में यामी गौमत के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल जैसे सितारों ने अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'आर्टिकल 370' का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ठीक अगले दिन इसकी कमाई में 25 प्रतिशत का उछाल आया और फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपये कमाए। बीच में इसकी कमाई का ग्राफ थोड़ा डाउन नजर आया। वहीं, अब फिर से इसने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और वीकेंड में जबरदस्त कमाई की। शनिवार को इसकी कमाई में दोगुना उछाल देखने को मिला। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने 9वें दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 44.35 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'आर्टिकल 370' का कलेक्शन
पहला दिन: 5.9 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9.6 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 3.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 3.15 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 3 करोड़ रुपये
नवें दिन: 5.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 44.35 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)