Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYami Gautam spoke on the ban of Article 370 in Gulf countries said nothing offensive in the film

'कुछ लोग ऐसे होंगे जो बिना देखे ही...', आर्टिकल 370 के गल्फ देशों में बैन पर बोलीं यामी गौतम

आर्टिकल 370 गल्फ देशों में रिलीज नहीं हुई है। मेकर्स ने बयान जारी कर बताया था कि फिल्म को बैन कर दिया गया है। अब इस पर यामी गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 March 2024 07:55 PM
share Share

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसकी कहानी जम्मू और कश्मीर में 'आर्टिकल 370' हटाने की कहानी है। हाल ही में ऐसी खबर आई कि फिल्म को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। अब इस पर यामी गौतम ने कहा कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे कोई आहत हो। देश में फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखे हुए है और उन्होंने किसी को नहीं दिखा जिसे फिल्म से कोई बात बुरी लगी हो।

'फिल्म में आहत करने वाली कोई भी बात नहीं'

यामी गौतम ने फिल्म में एनआईए जासूस की भूमिका निभाई है। वैराइटी मैगजीन के साथ बातचीत में यामी ने गल्फ देशों में फिल्म के बैन पर कहा, 'हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि हमें लगता है कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे कोई आहत हो। जिस तरह से यह भारत में प्रदर्शन कर रही है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी फिल्म से नाराज होगा। दरअसल लोग यह बात बता रहे हैं कि यह कोई प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं है। कुछ लोग ऐसे होंगे जो बिना देखे ही फैसला सुना देंगे और हमें इसकी आदत है। इसकी वजह से कश्मीर जैसे राज्य में बहुत शांति और विकास हुआ।'

'पॉजिटिव फिल्में देखना पसंद'

यामी ने आगे कहा, 'यह पूरी तरह आपके नजरिए पर निर्भर करता है। किसी के लिए यह अंधराष्ट्रवाद हो सकता है, मेरे लिए देशभक्ति है। इसे देखना (थियेटर में) सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा। हम सभी तालियां बजा रहे थे और हूटिंग कर रहे थे। सभी एक-दूसरे के बगल में बैठे अजनबी थे लेकिन अगर आप एकता की भावना पैदा कर सकते हैं तो आप किसी चीज के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि यह एक उपलब्धि है। मुझे बड़ी कहानी, सकारात्मक कहानी देखना और उसके साथ घर जाना पसंद है।'

'आर्टिकल 370' में यामी के किरदार का नाम जूनी हक्सर है। फिल्म जम्मू और कश्मीर पर आधारित है। यामी के अलावा अन्य कलाकारों में प्रियामणि, अरुण गोविल, किरण करमाकर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें