Article 370 Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमा रही है यामी गौतम की फिल्म, 40 करोड़ से है चंद कदम दूर
- 'आर्टिकल 370' ने पहले वीकेंड छप्पर फाड़ कमाई की थी। हालांकि, अभी भी इसने अपनी पकड़ बना रखी है और 40 करोड़ के करीब जा पहुंची है। ऐसे में अब फिल्म के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
Article 370 Box Office Collection Day 8: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं। 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'आर्टिकल 370' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म को क्रिटिक्स के शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं। साथ ही यामी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 'आर्टिकल 370' अच्छा रिस्पॉन्स कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड छप्पर फाड़ कमाई की थी। हालांकि, अभी भी इसने अपनी पकड़ बना रखी है और 40 करोड़ के करीब जा पहुंची है। ऐसे में अब फिल्म के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को 'आर्टिकल 370' ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है...
40 करोड़ से अब चंद कदम दूर है 'आर्टिकल 370'
फिल्म 'आर्टिकल 370' का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। इस फिल्म में यामी गौतम के साथ प्रियामणि और अरुण गोविल जैसे सितारों ने अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ठीक अगले दिन इसकी कमाई में 25 प्रतिशत का उछाल आया और फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब फिल्म के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने 8वें दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 38.35 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'आर्टिकल 370' का कलेक्शन
पहला दिन: 5.9 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9.6 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 3.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 3.15 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 2.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 38.35करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)