Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Article 370 Box Office Collection Day 15 Yami Gautam Aditya Dhar Movie Cross 60 Crore Friday Collection

Article 370 Box Office Day 15: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है 'आर्टिकल 370', नहीं पड़ा 'शैतान' का काला साया

  • 'आर्टिकल 370' के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर खुद के पैर जमाए रखना थोड़ा मुश्किल साबित होगा, क्योंकि अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने थिएटर में दस्तक दे दी है। बॉक्स ऑफिस पर अब इन दोनों फिल्मों का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 March 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

Article 370 Box Office Collection Day 15: यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' को रिलीज हुए आज पूरे 15 दिन हो गया हैं। इस फिल्म ने पिछले महीने 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं, फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी'आर्टिकल 370' ने बेहतर कलेक्शन किया। हालांकि अब इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर खुद के पैर जमाए रखना थोड़ा मुश्किल साबित होगा, क्योंकि अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने थिएटर में दस्तक दे दी है।बॉक्स ऑफिस पर अब इन दोनों फिल्मों का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी बीच अब 'आर्टिकल 370' के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना बिजनेस किया।

60 करोड़ से बस इतने कदम दूर 'आर्टिकल 370'

'आर्टिकल 370' में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो इसने पहले हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई थी। वहीं, दूसरे हफ्ते इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने करीब 60 करोड़ के आंकड़े को छू ही लिया। ओपनिंग डे पर 'आर्टिकल 370' ने 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रिलीज के ठीक अगले दिन 'आर्टिकल 370' की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला था। ऐसे में अब फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने शुक्रवार को 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 59.55 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'आर्टिकल 370' का कलेक्शन

पहला दिन: 5.9 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 7.4 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 9.6 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 3.25 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 3.15 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये

नवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 6.75 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

12वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

13वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

14वें दिन: 1.85 करोड़ रुपये

15वें दिन: 1.65 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 59.55 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

 

ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी आर्टिकल 370, बोले- इस फिल्म के निर्माता को…
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें