रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370, बोले- मैं इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक को...
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को आदित्य सुहास जम्भाले ने डायरेक्ट किया था। वहीं यामी के पति और फिल्ममेकर आदित्य धर ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यामी गौतम की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 इन दिनों छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब यामी की फिल्म को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देखा। इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपना रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म वह अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ देखने पहुंचे हैं।
क्या बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ ने लिखा, 'आज दिल्ली के एक सिनेमाहाल में सपरिवार जाकर आर्टिकल 370 फिल्म देखी। इस फिल्म की प्रशंसा काफी लोगों से सुनी थी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और बहुत ही प्रभावी तरीके जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने के घटनाक्रम को प्रस्तुत करती है।'
महिला सशक्तिकरण का उदाहरण
उन्होंने आगे लिखा, 'यह फिल्म दिखाती है कि यह समस्या कितनी जटिल और समाधान कितना चुनौतीपूर्ण था साथ ही यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का भी अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है। मैं इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं सभी कलाकारों को प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिए बधाई देता हूं।'
यामी का जवाब
यामी ने राजनाथ सिंह को धन्यवाद कहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'धन्यवाद सर, आपके शब्द सभी को और प्रोत्साहित करेंगे कि यह फिल्म के माध्यम से जाने क्यों और कैसे आर्टिकल 370 हटाने पर, यह भारत के राजनीतिक इतिहास में से एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाएगा।'
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की जिसके साथ फिल्म ने टोटल 59.55 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्लडवाइड फिल्म ने 84-85 करोड़ की कमाई कर ली है।