Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Article 370 Box Office Collection Day 12 Yami Gautam Aditya Dhar Movie Closer 50 Crore Tuesday Collection

Article 370 Box Office Day 12: 'आर्टिकल 370' की कमाई में आई भारी गिरावट, मंगलवार को हुई इतनी सी कमाई

  • 'आर्टिकल 370' की कमाई घटती नजर आ ही है। ऐसे में अब 'आर्टिकल 370' के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 March 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

Article 370 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम प्रियामणि और अरुण गोविल स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' ने 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिले वहीं, यामी की एक्टिंग की भी खूब सराहना हो रही है। फिल्म ने महज दस दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन अब इसकी कमाई घटती नजर आ ही है। ऐसे में अब 'आर्टिकल 370' के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को 'आर्टिकल 370' ने कितने करोड़ रुपये कमाए...

धीमी हुई 'आर्टिकल 370' की चाल

'आर्टिकल 370' का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रिलीज के अगले दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली। वहीं, वीकेंड में 'आर्टिकल 370' की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। लेकिन अब फिर से इसकी कमाई हर दिन धीमी होती नजर आ रही है। ऐसे में अब फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं।Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 54.35 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'आर्टिकल 370' का कलेक्शन

पहला दिन: 5.9 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 7.4 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 9.6 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 3.25 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 3.15 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये

आठवें दिन: 3 करोड़ रुपये

नवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 6.75 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये

12वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 54.35 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

ये भी पढ़ें:'कुछ लोग ऐसे होंगे जो...', आर्टिकल 370 के गल्फ देशों में बैन पर बोलीं यामी गौतम
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें