अमर सिंह चमकीला की हत्या के बाद उनके बेटे का भी हो गया था निधन, पहली पत्नी बोलीं- कार से कुचलकर…
Amar Singh Chamkila Son: अमर सिंह चमकीला के दो बेटे थे। एक बेटा आज चमकीला के नक्शे कदम पर चल रहा है। वहीं दूसरे बेटे का निधन हो गया है।
दिवंगत गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ हुआ था जिसके बारे में इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नहीं दिखाया है। इस बात का खुलासा खुद इम्तियाज अली ने किया है। इम्तियाज अली ने बताया कि अमर सिंह चमकीला ने अमरजोत से दूसरी शादी कर ली थी। उनका और अमरजोत का बेटा इस दुनिया में आ गया था और उसके बाद अमर सिंह चमकीला और उनकी पहली पत्नी गुरमैल कौर का बेटा जन्मा। हालांकि, ये बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। पढ़िए इस बच्चे के बारे में गुरमैल ने क्या कहा।
कैसे हुई अरम सिंह चमकीला के बेटे की मौत?
इम्तियाज अली ने जब ये बात न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में बताई तब गुरमैल ने लव पंजाब को अपने बेटे के बारे में बताया। गुरमैल ने बताया कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। गुरमैल ने कहा, “चमकीला के निधन के बाद बहुत सारी कठिनाइयां आईं। मैं पैसे भी कमा रही थी और परिवार को भी संभाल रही थी। हमारा सबसे छोटा बेटा अपने पिता के निधन का गम सहन नहीं कर सका और एक दिन एक कार ने उसे कुचल दिया। वह कार के नीचे आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। वह बहुत कठिन समय था। लेकिन, मैंने यह सुनिश्चित किया कि मेरी बेटियों को शिक्षा जरूर मिले।”
कहां है दूसरा बेटा?
अमर सिंह चमकीला का दूसरा बेटा यानी अमरजोत का बेटा जैमन अपने नाना-नानी के घर पर रहता है। वह अपने पिता की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहा है। जैमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अक्सर अपने शोज के वीडियोज शेयर करता रहता है। विवाद के बाद भी जैमन, गुरमैल को मम्मी जी कहकर बुलाता है।