Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amar Singh Chamkila first wife says his second wife Amarjot family took everything from her after singer got murdered

भावुक हुईं चमकीला की पहली पत्नी, बोलीं- अमरजोत के परिवार वाले सब कुछ छीन कर ले गए, एक चम्मच तक नहीं छोड़ा

  • Amar Singh Chamkila: अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी गुरमैल कौर ने बताया कि उन्हें अमर सिंह चमकीला की कमाई का एक पैसा भी नहीं मिला।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत गायक अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी गुरमैल ने बहुत बड़ा दावा किया है। गुरमैल ने इंटरव्यू में अमर सिंह चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत के परिवार के साथ हुए विवादों पर खुलकर बात की है। गुरमैल ने बताया कि उनके और अमरजोत के बीच विवाद नहीं था। किंतु जब 1988 में नकाबपोश बंदूकधारियों ने अमर सिंह चमकीला के साथ-साथ अमरजोत की भी हत्या कर दी तब उनके और अमरजोत के परिवार वालों के बीच तनाव बढ़ गया।

कोर्ट में 15 साल लग गए अपने आपको चमकीला की पत्नी साबित करने में 

गुरमैल ने लव पंजाब को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनके निधन के बाद मैंने बहुत सारी कठिनाइयां देखीं। उनके अलावा हमारे घर में और कोई नहीं कमाता था। मेरे छोटे-छोटे बच्चे थे और मैं असहाय थी। उन्होंने बहुत कमाया, लेकिन हमने उनकी कमाई का एक पैसा भी नहीं देखा। दरअसल, उनकी मृत्यु के बाद अदालती मामले शुरू हो गए और मुझे 15 साल लगे ये साबित करने में कि मैं उनकी पत्नी हूं। लेकिन, आखिरकार हमारी जीत हुई। जज के सामने गांव के लोगों ने गवाही दी कि मैं उनकी पत्नी हूं।” 

अमरजोत से विवाद पर बोलीं गुरमैल

इंटरव्यू के दौरान जब गुरमैल से पूछा गया कि क्या समय के साथ उन्हें अमरजोत से लगाव हो गया था? तब उन्होंने कहा, “हमारे बीच कोई घरेलू विवाद नहीं था, लेकिन चमकीला की मृत्यु के बाद, अमरजोत के परिवार वालों ने हमारा घर साफ कर दिया। उन्होंने घर सहित सबकुछ ले लिया। एक चम्मच भी पीछे नहीं छोड़ा। उस वक्त उनसे लड़ने की ताकत नहीं थी। उनके निधन के बाद उनके पास मुझसे मिलने का कोई कारण नहीं था।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें