बढ जाएगा NDA का कुनबा, राज ठाकरे कब करेंगे बड़ा ऐलान; फडणवीस ने कर दिया खुलासा
राज ठाकरे के दिल्ली दौरे और अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास तेज हुए कि वे बीजेपी से जुड़ेंगे लेकिन, तारीख स्पष्ट नहीं थी। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में चर्चाएं जोरों पर हैं कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे जल्द ही बीजेपी गठबंधन से हाथ मिलाने वाले हैं। ठाकरे के दिल्ली दौरे और अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास तेज भी हुए लेकिन, तारीख का ऐलान नहीं हो पा रहा था। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज ठाकरे की मनसे पीएम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा आज ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान से चर्चा पूरी होने के बाद राज ठाकरे जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं। सोमवार को फडणवीस ने नागपुर में कहा, "राज ठाकरे 2014 में नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले पहले व्यक्ति थे और सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें पीएम बनाया जाना चाहिए।"
फडणवीस ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दस वर्षों में विकास, नए भारत के निर्माण को देखकर, वह (राज ठाकरे) आश्वस्त हैं कि हर किसी को मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं। मुझे विश्वास है कि वह और मनसे जल्द ही महायुति गठबंधन का हिस्सा होंगे और मोदी के साथ खड़े रहेंगे।''
राज ठाकरे आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान
फड़णवीस ने कहा, "हमें उम्मीद है कि राज ठाकरे 9 अप्रैल को अपनी रैली में पीएम मोदी के लिए अपने समर्थन की घोषणा करेंगे।" बता दें कि राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक पार्टी रैली प्रस्तावित है।
मीडिया से बात करते हुए, फडणवीस ने कहा कि 2014 में मोदी को समर्थन देने के बाद हालांकि वह दूर चले गए और कुछ समय के लिए हमसे नाराज थे। लेकिन हाल के वर्षों में, उन्होंने हिंदुत्व का एजेंडा अपनाया है और हमारे करीब आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।