Hindi Newsक्राइम न्यूज़britain bangla girl who fled to join ISIS in Syria now wants to return

ISIS में शामिल होने को ब्रिटेन से भागी लड़की अपने तीसरे बच्चे के लिए बना रही ये प्लान

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आई्एसआईएस) में शामिल होने के लिए बिट्रेन से 15 साल की उम्र में भागने वाली और एक इस्लामी आतंकवादी से शादी करने वाली बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश लड़की ने ब्रिटेन की सरकार से...

एजेंसी लंदनThu, 14 Feb 2019 05:07 PM
share Share

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आई्एसआईएस) में शामिल होने के लिए बिट्रेन से 15 साल की उम्र में भागने वाली और एक इस्लामी आतंकवादी से शादी करने वाली बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश लड़की ने ब्रिटेन की सरकार से उसे लौटने की अनुमति देने की अपील की है। वह अब अपने तीसरे बच्चे के लिए कुछ बेहतर प्लान कर रही है।

उन्नीस साल की हो गयी शमीमा बेगम को एक संवाददाता ने सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में देखा था। लड़की उस समय गर्भवती थी और अपने अजन्मे तीसरे बच्चे की सुरक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र छोड़कर जाना चाहती थी।

बेगम ने 'द टाइम्स को दिये इंटरव्यू में कहा, 'मैं अब वही 15 साल की पागल नादान स्कूली लड़की नहीं हूं जो चार साल पहले बेथनल ग्रीन से भाग गयी थी। मुझे यहां से लौटने पर खेद नहीं होगा।

उन्होंने कहा, 'मैं वाकई ब्रिटेन लौटना चाहती हूं क्योंकि मुझे पता है कि मेरे बच्चे की देखभाल होगी। मैं घर आने के लिए जरूरी कोई भी काम करुंगी और मेरे बच्चे के साथ शांति से रहूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें