चुनावी राज्य में गौरक्षकों ने मुस्लिम शख्स की पीट-पीटकर की हत्या, 2 लाख रुपये मांगने के आरोप
कर्नाटक पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर शांति भंग करने, गलत तरीके से रोकने और जानबूझकर अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

चुनावी राज्य कर्नाटक में कथित तौर पर स्वयंभू गौरक्षकों ने शनिवार को एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला शनिवार का है, जब आरोपी पुनीत केरेहल्ली ने मवेशी व्यापारी इदरीस पाशा को कथित तौर पर दोपहर में रोका।
मवेशियों को ले जा रहे इदरीस ने कथित तौर पर मवेशी बाजार के कागजात पेश किए लेकिन पुनीत ने 2 लाख रुपये की मांग कर दी। जब इदरीस ने भुगतान करने से इनकार कर दिया तो उसने सहयोगियों के साथ उससे मारपीट की।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में इदरीस पाशा का शव कर्नाटक के रामनगर जिले के साथनूर गांव में एक सड़क के किनारे मिला। उधर, तथाकथित 'गौ रक्षा बल' का नेता पुनीत केरेहल्ली इस घटना के बाद से फरार है।
कर्नाटक पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर शांति भंग करने, गलत तरीके से रोकने और जानबूझकर अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।बता दें कि यह इलाका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के निर्वाचन क्षेत्र में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।