जिम्बाब्वे ने किया उलटफेर, रोमांचक रन चेज में अफगानिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया
- अफगानिस्तान की हार के मुजरिम नवीन उल हक रहे जिन्होंने एक ओवर में 13 गेंदें डाली जिसमें उन्होंने कुल 19 रन खर्च किए। उनका यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा।
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक रन चेज में आखिरी गेंद पर मैच जीता। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अफगानिस्तान की हार के मुजरिम नवीन उल हक रहे जिन्होंने एक ओवर में 13 गेंदें डाली जिसमें उन्होंने कुल 19 रन खर्च किए। उनका यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। जिम्बाब्वे की यह T20I में अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र दूसरी ही जीत है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में 33 के स्कोर पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। वहीं आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन में थी। हालांकि इसके बाद करीम जनत (54) और मोहम्मद नबी (44) ने 79 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
इस रन चेज में जिम्बाब्वे काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रहा था। 14वें ओवर तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन था। आखिरी 36 गेंदों पर टीम को 57 रनों की दरकार थी। जिम्बाब्वे को एक बड़े ओवर की जरूरत थी जिसकी कमी नवीन उल हक ने 15वें ही ओवर में पूरी कर दी।
नवीन उल हक का यह ओवर 13 गेंदों का था, जिसमें उन्होंने 6 वाइड के साथ 1 नो बॉल डाली थी। जी हां, इस ओवर के दौरान उन्होंने कुल 19 रन खर्च किए और यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
राशिद खान ने सूझबूझ भरी कप्तानी दिखाते हुए अगले ओवर में खुद को अटैक पर लगाया और ब्रायन बेनेट और रयान बर्ल के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किए। हालांकि नवीन उल हक ने जिम्बाब्वे की राह आसान कर दी थी।
जिम्बाब्वे ने 18वें ओवर में 4, 19वें ओवर में 10 और 20वें ओवर में 11 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।