Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Naveen Ul Haq bowled 13 deliveries in an over including You will start yawning after watching the video

नवीन उल हक ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, लुटा दिए इतने रन; वीडियो देख आने लगेगी जम्हाई

  • नवीन उल हक ने इस मैच में अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। जी हां, इन 13 में से 6 गेंदें वाइड और 1 नो बॉल थी। चार वाइड गेंदें तो नवीन ने लगातार डाली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 08:59 AM
share Share
Follow Us on

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 दिसंबर की शाम को हरारे में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मैच तो वैसे बेहद ही रोमांचक था, मगर जिम्बाब्वे की पारी के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने कुछ ऐसा किया कि फैंस को जम्हाई आने लगी। नवीन उल हक ने इस मैच में अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। जी हां, इन 13 में से 6 गेंदें वाइड और 1 नो बॉल थी। चार वाइड गेंदें तो नवीन ने लगातार डाली। उनके इस मेराथन ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:2024 का अंत होते-होते क्या जायसवाल तोड़ पाएंगे रूट का ये रिकॉर्ड?

यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर की है। इस ओवर से पहले मैच अफगानिस्तान के कंट्रोल में था। नवीन उल हक ने ओवर की शुरुआत ही वाइड गेंद के साथ की। इसके बाद पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया और दूसरी गेंद पर नो बॉल पर चौकाा खाया।

फ्री हिट से बचने के प्रयास में नवीन ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालना चाहते थे, मगर इस प्रयास में उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि लगातार चार गेंदें वाइड डाली। हालांकि वह फिर भी नहीं बच पाए। जैसे ही नवीन साइड चेंज करके आए सिकंदर रजा ने उन्हें सामने की ओर चौका लगाया।

ये भी पढ़ें:शॉ-रहाणे के दम पर मुंबई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चेज किया ये बड़ा टारगेट

इसकी अगली ही गेंद पर नवीन ने जरूर सिकंदर रजा का विकेट लिया, मगर ओवर का अंत होते-होते उन्होंने एक और वाइड गेंद डाल दी। आप भी देखें वीडियो-

जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रनों का टारगेट जिम्बाब्वे के सामने रखा था, इस स्कोर को मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर चेज किया। नवीन उल हक का यह 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिम्बाब्वे के लिए जीत के हीरो ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें