नवीन उल हक ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, लुटा दिए इतने रन; वीडियो देख आने लगेगी जम्हाई
- नवीन उल हक ने इस मैच में अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। जी हां, इन 13 में से 6 गेंदें वाइड और 1 नो बॉल थी। चार वाइड गेंदें तो नवीन ने लगातार डाली।
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 11 दिसंबर की शाम को हरारे में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मैच तो वैसे बेहद ही रोमांचक था, मगर जिम्बाब्वे की पारी के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने कुछ ऐसा किया कि फैंस को जम्हाई आने लगी। नवीन उल हक ने इस मैच में अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। जी हां, इन 13 में से 6 गेंदें वाइड और 1 नो बॉल थी। चार वाइड गेंदें तो नवीन ने लगातार डाली। उनके इस मेराथन ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर की है। इस ओवर से पहले मैच अफगानिस्तान के कंट्रोल में था। नवीन उल हक ने ओवर की शुरुआत ही वाइड गेंद के साथ की। इसके बाद पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया और दूसरी गेंद पर नो बॉल पर चौकाा खाया।
फ्री हिट से बचने के प्रयास में नवीन ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालना चाहते थे, मगर इस प्रयास में उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि लगातार चार गेंदें वाइड डाली। हालांकि वह फिर भी नहीं बच पाए। जैसे ही नवीन साइड चेंज करके आए सिकंदर रजा ने उन्हें सामने की ओर चौका लगाया।
इसकी अगली ही गेंद पर नवीन ने जरूर सिकंदर रजा का विकेट लिया, मगर ओवर का अंत होते-होते उन्होंने एक और वाइड गेंद डाल दी। आप भी देखें वीडियो-
जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रनों का टारगेट जिम्बाब्वे के सामने रखा था, इस स्कोर को मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर चेज किया। नवीन उल हक का यह 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिम्बाब्वे के लिए जीत के हीरो ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।