Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Zimbabwe made the third highest score in the history of T20I cricket India Nepal in Top 2

जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, टूटते-टूटते बचा भारत का रिकॉर्ड

  • जिम्बाब्वे ने 286 रनों के साथ टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। भारत ने पिछले दिनों ही बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे। वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

T20I क्रिकेट में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। आज जिम्बाब्वे ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया है। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों के साथ टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया था, जिम्बाब्वे मात्र 11 रन से भारत से पीछे रह गया। जिम्बाब्वे ने सेशेल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बनाए। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान जिम्बाब्वे के एक भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा।

ये भी पढ़ें:ऐसा नहीं होता तो मैं बैठ सकता था…टेस्ट कमबैक के लिए अय्यर क्यों हैं बेताब?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मारुमनी की सलामी जोड़ी ने धाकड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 9.4 ओवर में 145 रन जोड़े। बेनेट ने 35 गेंदों पर 91 तो, मारुमनी ने 37 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (13 गेंदों पर 36 रन) के साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाकर टीम को निर्धारित 20 ओवर में 286 के स्कोर तक पहुंचाया।

टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम है। उन्होंने 2023 में एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314 रन बनाए थे। नेपाल टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 300 रन का आंकड़ा पार किया है। भारत इस लिस्ट में 297 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:PAK को रौंदकर इमर्जिंग एशिया कप पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचा भारत

T20I में सबसे बड़ा टोटल

314- नेपाल बनाम मंगोलिया, 2023

297- भारत बनाम बांग्लादेश, 2024

286- जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, 2024

278- अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2019

बात जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स मुकाबले की करें तो, जिम्बाब्वे के 286 रनों के स्कोर के सामने सेशेल्स की टीम बारिश की वजह से मुकाबला रुकने तक 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 18 ही रन बना पाई। जिम्बाब्वे ने 76 (DLS) रनों से इस मैच को जीता। बता दें, अगर टी20 में दोनों टीमें कम से कम 5 ओवर खेल लेती है तो मुकाबले का नतीजा DLS के आधार पर निकाला जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें