अगर ऐसा नहीं होता तो मैं बैठ सकता था…टेस्ट कमबैक के लिए श्रेयस अय्यर क्यों हैं बेताब?
- बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में कमबैक करने के लिए बेताब हैं। अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ने के बाद अपनी ख्वाहिश का इजहार किया।
पीठ की सर्जरी के बाद लंबे प्रारूप में खेलने के लिए संयम और लचीलापन लाने पर कड़ी मेहनत करने वाले मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा व्यक्त की है। बार बार पीठ की चोट से जूझने वाले इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल सर्जरी करवाई थी। लगभग तीन साल पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले अय्यर ने शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के दौरान लाल गेंद के क्रिकेट में शतक बनाया। उनका अंतिम प्रथम श्रेणी शतक नवंबर 2021 में कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना था।
'वापसी के लिए उत्सुक हूं लेकिन...'
अय्यर ने दिन का खेल समाप्त होने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘बहुत लंबे समय के बाद वापसी करना विशेष लगता है। मैं अपनी चोटों के कारण थोड़ा निराश महसूस कर रहा था, लेकिन अब बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना बहुत अच्छा अहसास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं। लेकिन जैसा कि हम कहते हैं नियंत्रण में रहने वाली चीजों पर नियंत्रण रखें। मेरा काम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है और जितना संभव हो सके उतना क्रिकेट खेलना है। साथ ही यह भी ध्यान रखता है कि शरीर की फिटनेस कायम रहे।’’
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर और उनकी मां ने खरीदा 2.90 करोड़ का अपार्टमेंट
'मैं टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हूं'
अय्यर को इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की केंद्रीय अनुबंध सूची से भी हटा दिया गया था। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्होंने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था। वह टेस्ट में खेलने के उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हूं। तभी मैं खेल रहा हूं, मेरा मतलब है कि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं कोई कारण देखकर बैठ सकता था।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।