Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuzvendra Chahal cryptic post goes viral amid reports of divorce from Dhanashree The world knows

दुनिया जानती है…धनश्री से तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

  • युजवेंद्र चहल ने लिखा कि कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र पर प्रकाश डालती है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। इन खबरों को हवा तब मिली जब चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। चहल ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी की सभी फोटो भी डिलीट कर दी, हालांकि धनश्री की प्रोफाइल में अभी भी चहल की कई फोटोज नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। इन सभी खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि, आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं।

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी की ओर से हालांकि अभी तक तलाक की खबरों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है, दोनों 11 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।

ये भी पढ़ें:बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई AUS खेमे की टेंशन, गावस्कर ने सेफ टारगेट बताया

युजवेंद्र चहल ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र पर प्रकाश डालती है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप मजबूती से खड़े हैं। आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है।" अपने पिता और अपनी माँ को गौरवान्वित करें। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहें।'

इस कपल के करीबी सूत्रों के अनुसार, वे कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं और उनका अलग होना लगभग तय है, हालांकि उनके अलग होने का कारण क्या है इसका पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें:सैम आयूब को लगी भयंकर चोट, बाबर आजम के जेस्चर ने जीता लोगों का दिल

ऐसा पहली बार नहीं है जब युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें ऐसे सामने आई है। 2023 में जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ हटा दिया था तो उस समय भी इसी तरह की खबरें सामने आई थी।

तब भी चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'नया जीवन लोड हो रहा है।'

हालांकि, लेग स्पिनर ने तब अफवाहों को खारिज कर दिया था और फैंस से असत्यापित जानकारी न फैलाने का आग्रह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें