जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई खेमे की टेंशन, गावस्कर ने सेफ टारगेट बताया
- सुनील गावस्कर का मानना है कि बिना जसप्रीत बुमराह के 200 का टारगेट भी सेफ नहीं रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि बुमराह जब अस्पताल से वापस आए तो बेहतर लग रहे थे।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है और इस वजह से वह करीब तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे। हालांकि उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया। लेकिन अगर बुमराह मैदान पर नहीं उतरते हैं तो भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि मेहमान टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 200 का स्कोर भी डिफेंड करने में मुश्किल होगी।
इस टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी भारत के लिए काफी अहम होगी क्योंकि टीम ने अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिये है और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 145 रन की है। बुमराह इससे पहले पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2022 और 2023 के बीच लगभग एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे थे। सीरीज में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''देखिए अगर भारत 40 रन और बनाता है या 185 का लक्ष्य देता है तो उसके पास अच्छा मौका होगा लेकिन ये जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी निर्भर करेगा। अगर बुमराह फिट हैं तो 140-150 भी काफी है लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 के आस-पास भी पर्याप्त नहीं होगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''एक बात जो मुझे अच्छी लगी, वह यह कि जब वह स्कैन के बाद वापस आए, तो वह अच्छी स्थिति में दिख रहे थे। योजना के मुताबिक आप इसका ऐलान नहीं करना चाहते कि बुमराह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध है या नहीं और अगर वह अनुपलब्ध है तो ये विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम तक भी जाती है। क्योंकि अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनको काउंटर करने का तरीका नहीं ढूंढ सके हैं। वे नहीं जानते कि उन्हें आक्रमण करना चाहिए, बचाव करना चाहिए या फ्रंटफुट पर खेलना चाहिए।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।