Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Younis Khan wants babar azam to learn from virat kohli and do best performance for himself

क्या विराट की तरह बाबर भी छोड़ेंगे कैप्टेंसी? यूनुस खान ने पाकिस्तानी कप्तान को भारतीय खिलाड़ी से सबक लेने की दी सलाह

  • यूनुस खान ने कहा है कि बाबर आजम ने कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है लेकिन अब उन्हें आगे देखने की जरूरत है। उनका मानना है कि कप्तानी छोटी चीज है और आपका प्रदर्शन मायने रखता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 11:08 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट यूनुस खान ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है। यूनुस के मुताबिक बाबर आजम को 2019 में टीम का कप्तान इसलिए बनाया गया था, क्योंकि वह टीम में उस समय सबसे अच्छे बल्लेबाज थे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उन्हे फिर से अपने गेम पर फोकस करने की जरूरत है। बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार उन पर दबाव बन रहा है। हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में उन्होंने एक दमदार पारी खेली है।

बाबर आजम वनडे विश्व कप 2023 के दौरान बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उनके नेतृत्व में टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई और अमेरिका जैसी छोटी टीम ने उसे हराया। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान भी बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने चार पारियों में 64 रन बनाए।

यूनुस खान ने पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान कहा, ''बाबर को मेरी सिर्फ एक सलाह है कि उसे क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। उसको अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए। बाबर आजम को कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया कि टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए। अगर बाबर और अन्य खिलाड़ी फील्ड पर अच्छा करेंगे तो रिजल्ट सबको दिखेगा। मैंने देखा है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन से ज्यादा बातें करते हैं।"

ये भी पढ़े:बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, जानिए वजह

उन्होंने आगे कहा, ''उसने कम उम्र में काफी कुछ हासिल किया है लेकिन उसे ये जानने की जरूरत है कि वह आगे क्या करना चाहता है। कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है। विराट कोहली को देखिए। उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर थोड़ी भी एनर्जी बची है, तो अपने लिए खेलो।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें