Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yeh Woh Isko Usko Shreyas Iyer Reveals How does Team India understand Rohit Sharma incomplete statements

ये-वो, इसको-उसको...रोहित शर्मा की अधूरी बातों को कैसे समझती है टीम इंडिया? श्रेयस अय्यर ने किया दिलचस्प खुलासा

  • Shreyas Iyer on Team Indian Captain Rohit Sharma: बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। अय्यर ने बताया कि भारतीय टीम रोहित की अधूरी बातों को कैसे समझती है?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 07:19 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर काफी कूल रहते हैं। उनका खिलाड़ियों के साथ मजाकिया अंदाज और बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस के बीच 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित के अनेक वनलाइनर सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं। हालांकि, उनकी अधूरी बातों की भी उतनी ही चर्चा होती है। रोहित न सिर्फ सामान रखकर भूल जाते हैं बल्कि उन्हें कई बार यह भी याद नहीं रहता कि आगे क्या बोलना है? उन्हें मैदान के अंदर और बाहर ये-वो, इसको-उसको बोलते सुना गया है। ऐसे में रोहित की अधूरी बातों को भारतीय खिलाड़ी कैसे समझते हैं? बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 'हिटमैन' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।

अय्यर ने हाल ही में सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में मुस्कुराते हुए कहा, ''रोहित शर्मा भाई मैदान में ये-वो, इसको-उसको बोलते हैं। ये हमारे लिए खाली जगह भरने जैसा है। हम बस कल्पना करते हैं कि वह उस समय किसका जिक्र कर रहे होंगे और हम उनकी फीलिंग को समझते हैं। हम इतने सालों से एकसाथ खेल रहे हैं। वह जो कहने की कोशिश कर रहे होते हैं, हम जानते हैं कि उनका क्या मतलब है।'' गौरतलब है कि अय्यर को अवार्ड शो में आईपीएल में शानदार नेतृत्व के लिए स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

 

ये भी पढ़ें:रोहित को देखते ही सीट से क्यों उठ गए श्रेयस, वायरल हुआ वीडियो

वहीं, रोहित को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 2023 में 1800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1255 रन बनाए। विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2023 में 1377 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का अवॉर्ड दिया गया। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट झटके थे। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें