Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal told to report to Mumbai team will play ranji Trophy match from 23rd January

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी भी करेगा रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस, लेकिन मैच खेलने पर है संशय

  • रोहित शर्मा के बाद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी मुंबई की टीम के साथ प्रैक्टिस करने का मन बनाया है, लेकिन रणजी मैच खेलने पर दोनों ही दिग्गजों के अभी भी संशय है। यशस्वी ने तो फिर भी बीजीटी में रन बनाए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई की टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। अब आज यानी बुधवार 15 जनवरी से दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी मुंबई की टीम के साथ अभ्यास सत्र में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वे बुधवार को बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स यानी बीकेसी में टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे।

यह घटनाक्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में भाग लेने के लिए दिए गए बहुचर्चित आदेश के अनुरूप है। मुंबई का अगला रणजी ट्रॉफी मैच 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ घरेलू मैदान पर होना है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने बीजीटी में कुल 391 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

ये भी पढ़ें:7 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे ऋषभ पंत, DDCA ने किया ऐलान

वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिला टी20 सीरीज से उनको आराम दिया गया है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहना अजीब लगता है। वह 23-26 जनवरी को होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे या नहीं, यह अनिश्चित है, लेकिन फिलहाल वह मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। यह 20 जनवरी को पता चलेगा, जब मुंबई की टीम चुनी जाएगी। यहां तक कि अभी रोहित शर्मा के भी इस मैच में खेलने की पुष्टि नहीं है। वे भी एक या दो दिन में मुंबई टीम मैनेजमेंट को सूचित करेंगे कि वे रेड बॉल गेम खेलेंगे या नहीं।

रोहित शर्मा ने भले ही मंगलवार को मुंबई के नेट्स में करीब दो घंटे रेड बॉल से बल्लेबाजी की हो, लेकिन रणजी मैच में उनका खेलना अभी भी संदेहास्पद लग रहा है, क्योंकि उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में सवाल यह है कि रेड बॉल से व्हाइट बॉल पर स्विच होना आसान नहीं होगा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में थोड़ा समय है तो कम से कम एक मैच वे रणजी का घर पर खेल ही सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें