7 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए मजबूर हुए ऋषभ पंत, DDCA ने किया ऐलान
ऋषभ पंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। इसकी पुष्टि डीडीसीए सचिव ने की है। एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उन्होंने खुद डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को फोन किया है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाली दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पंत ने पिछली बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं है। वे स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन ये उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। कोहली ने अपना पिछला रणजी मैच 2012 में खेला था।
भारत के दोनों खिलाड़ियों को शेष सत्र के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। एक और इंटरनेशनल खिलाड़ी इस दल का हिस्सा हैं, जो हर्षित राणा हैं। हर्षित राणा टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। ऐसे में वे शुरुआती मैचों के लिए शायद उपलब्ध ना हों। वहीं, अशोक शर्मा ने पंत को लेकर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और सीधे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। हम चाहते है कि विराट कोहली भी खेलें, लेकिन हमें उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हर्षित राणा को भारतीय टी20 टीम में चुना गया है, इसलिए वह उपलब्ध नहीं होंगे।’’ एक रिपोर्ट में ये भी कहा है कि ऋषभ पंत ने खुद डीडीसीए के चेयरमैन रोहन जेटली को फोन कर अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चाहते हैं कि मौजूदा पीढ़ी खासकर संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा और कोहली लाल गेंद प्रारूप में घरेलू क्रिकेट खेलें। शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के भी अपने-अपने राज्य की टीमों के लिए खेलने की उम्मीद है। वहीं, रोहित ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर के काफी दिलचस्पी जगाई, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से खुद को विश्राम दिया था, जबकि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में आठ बार विकेट के पीछे (स्लिप या विकेटकीपर) कैच आउट हुए थे। दिल्ली की टीम की बात करें तो यह टीम ग्रुप डी के पांच मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।