Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal drop his head after Catch Pat Cummins Says No one has complete confidence in ultra edge but he hit it

यशस्वी ने अपना सिर झुका दिया था...विवादित कैच को कप्तान कमिंस ने किया 'हजम', अल्ट्रा-एज पर डगमग भरोसा

  • यशस्वी जायसवाल के विवादित कैच को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 'हजम' कर लिया है। उन्होंने कहा कि गेंद यशस्वी के बल्ले से लगकर गई थी। हालांकि, कमिंस का अल्ट्रा-एज पर डगमग भरोसा है।

Md.Akram भाषाMon, 30 Dec 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि अल्ट्रा एज तकनीक पर पूरा भरोसा जताना मुश्किल है, लेकिन वह इस बात पर सहमत थे कि उनकी गेंद भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले को छूकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंची थी। जायसवाल तब 84 रन पर खेल रहे थे जब उन्होंने कमिंस की शार्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह कैरी के पास चली गई। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने ऑस्ट्रेलिया की अपील को ठुकरा दिया इसके तुरंत बाद कमिंस में रिव्यू लिया। स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने जायसवाल को आउट करार दिया।

'यशस्वी ने सिर झुका दिया था'

सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या ग्लव्स से टकराकर गेंद के ‘डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)’ होने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद इस मामले को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई लेकिन कमिंस ने कहा कि गेंद भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से लगकर गई थी। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह साफ लग रहा था कि उसने गेंद को हिट किया है। हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा। इसलिए यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि उसने गेंद को हिट किया। हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सिर झुका दिया था। यह इसकी स्वीकृति थी कि उसने गेंद को हिट किया है। आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है।’’

ये भी पढ़ें:हमें ही भुगतना पड़ता है...यशस्वी के विवादित आउट पर रोहित बोल गए कड़वा सच

'अल्ट्रा-एज पर पूरा भरोसा नहीं'

कमिंस ने हालांकि स्पाइक का पता लगाने में अल्ट्रा एज के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीक की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘अल्ट्रा-एज... मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर पूरा भरोसा है और वास्तव में बहुत कुछ नहीं दिखा, लेकिन सौभाग्य से यह दिखाने के लिए पर्याप्त अन्य सबूत हैं कि यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है।’’ कमिंस ने मैच के बारे में कहा कि पहले सत्र में उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर तीन विकेट पर 33 रन हो गया।

ये भी पढ़ें:2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर

'हमने एक भी खराब गेंद नहीं की'

उन्होंने कहा, ‘‘पहले सत्र में वास्तव में हमने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमारे किसी भी गेंदबाज ने एक भी खराब गेंद नहीं की। मुझे नहीं पता कि उनकी (भारत) क्या रणनीति थी लेकिन हमने उन्हें वापसी करने के बहुत मौके नहीं दिए।’’ कमिंस ने इस जीत को 2023 एशेज के दौरान एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी करीबी जीत के बराबर बताया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (जीत) सबसे ऊपर है। एजबेस्टन (2023) की जीत काफी खास थी और मुझे लगता है कि यह काफी हद तक उसकी बराबरी पर है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें