Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Points Table Updated after Sri Lanka vs New Zealand Test NZ slips and SL gains

WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल, श्रीलंका ने टॉप 3 में बनाई जगह; न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान

  • WTC Points Table: श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को करीबी अंतर से जीता और टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फायदा हुआ। टीम अब चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

WTC Points Table: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान श्रीलंका ने करीबी अंतर से जीता। इस जीत का फायदा श्रीलंका की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है। श्रीलंकाई टीम अब चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम टॉप 3 से बाहर हो गई है। टीम इंडिया पहले स्थान पर विराजमान है और ऑस्ट्रेलिया मजबूती के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

इस मुकाबले से पहले श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर थी और टीम का जीत प्रतिशत 42.86 था, लेकिन अब जीत प्रतिशत बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 50 फीसदी था, जो अब घटकर 42.86 हो गया है। श्रीलंका की टीम को भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के नतीजे से भी फायदा हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी और टीम पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंची थी। अब खुद टीम ने 63 रनों के अंतर से कीवी टीम को हराया और टॉप 3 में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया बॉलिंग में किस रणनीति के साथ उतरे? मांजरेकर ने बताया

वर्तमान में टीम इंडिया 71.67 फीसदी मैच जीतकर शीर्ष पर विराजमान है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 62.50 फीसदी है। टीम दूसरे स्थान पर मजबूती के साथ खड़ी है। श्रीलंका 50 फीसदी के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड की टीम 42.86 फीसदी के साथ चौथे और इंग्लैंड की टीम 42.19 फीसदी मैच जीतने के बाद पांचवें स्थान पर विराजमान है। छठे स्थान पर बांग्लादेश है, जिसका जीत प्रतिशत 39.29 है, जबकि सातवें पायदान पर साउथ अफ्रीका है, जिसका जीत प्रतिशत 38.89 है। 8वें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने 19.05 फीसदी मैच जीते हैं और वेस्टइंडीज ने 18.52 फीसदी मैच ही जीते हैं, जो सबसे आखिरी पायदान पर है।

WTC 2025 Points Table

पोजिशनटीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉअंकजीत प्रतिशत
1भारत107218671.67
2ऑस्ट्रेलिया128319062.50
3श्रीलंका74404850.00
4न्यूजीलैंड83403642.86
5इंग्लैंड168718142.19
6बांग्लादेश73403339.29
7साउथ अफ्रीका62312838.89
8पाकिस्तान72501619.05
9वेस्टइंडीज91622018.52

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें