Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Manjrekar Explains Why Team India Must Play 3 Spinners Against Bangladesh in Kanpur Test

कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को गेंदबाजी में किस रणनीति के साथ उतरना चाहिए? संजय मांजरेकर ने उदाहरण देकर समझाया

  • कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को गेंदबाजी में किस रणनीति के साथ उतरना चाहिए? संजय मांजरेकर ने पूरा गणित समझाया है और कहा है कि इस मैच में भारत को तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 10:24 AM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में किस रणनीति के साथ उतरना चाहिए। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन स्पिनर खिलाने चाहिए।

भारतीय टीम चेन्नई में तीन पेसर और दो स्पिनर्स के साथ उतरी थी, लेकिन कानपुर टेस्ट के लिए मांजरेकर ने सजेशन दिया है कि दो पेसर और तीन स्पिनर इस मैच में खिलाने चाहिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में थे और रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिनर के रूप में खेले थे। 280 रनों से टीम इंडिया ने ये टेस्ट मैच जीता था।

चेन्नई टेस्ट मैच में सभी पांच गेंदबाजों ने विकेट चटकाए, लेकिन मांजरेकर ने भारतीय थिंक टैंक से कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने का आग्रह किया है। मांजरेकर ने कहा कि कुलदीप को पहले टेस्ट में खेलना चाहिए था, क्योंकि पिच पहले डेढ़ दिन के बाद स्पिनरों को काफी मदद करती।

ये भी पढ़ें:शाकिब बैट और बॉल से रहे फेल, फिर भी बांग्लादेश के लिए रच दिया इतिहास

ईएसपीनक्रिकइंफो पर मांजरेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि अगर यह टर्नर नहीं भी होता तो भी भारत को चेन्नई में कुलदीप यादव को खिलाने से फायदा होता, क्योंकि भारतीय पिच पर तेज गेंदबाजों को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलेगी। इसके बाद स्पिनरों को मदद मिलने लगती है और जब आपके पास कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज हो तो आपको उसे इतनी आसानी से बाहर नहीं बिठाना चाहिए। भारत को कानपुर में इसी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना ​​है कि भारत कानपुर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाजों के साथ आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन प्रोपर स्पिनरों के साथ उतर सकता है। उन्होंने कहा, "भले ही पिच पर हरियाली हो और सूरज भी निकल रहा हो, लेकिन उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि पिच पर हरियाली सिर्फ पहले कुछ घंटों के लिए ही होगी और इसके लिए सिराज और बुमराह ही काफी हैं। जब आपके पास तीन धाकड़ स्पिनर हों, तो आपको उन सभी को खिलाना चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें