Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Points Table Team India again grab No 1 spot in World Test Championship 2025 Australia slips on 2nd Position

WTC Points Table: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर 1 का ताज, घर में घुसकर कंगारुओं को खदेड़ा

  • WTC Points Table में टीम इंडिया फिर से नंबर एक पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। पर्थ में टीम इंडिया को एक बड़ी जीत मिली और इसका फायदा टीम को पॉइंट्स टेबल में मला

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के 2024-25 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद टीम इंडिया पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में पटकने के बाद टीम इंडिया फिर से डब्ल्यूटीसी के इस सीजन में नंबर एक पर पहुंच गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। पर्थ के ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में हार मिली है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 61.11 जीत प्रतिशत के साथ भारत पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 57.59 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है। तीसरे पायदान पर अभी श्रीलंका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत इस चक्र में 55.56 का है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 54.55 प्रतिशत जीत के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है।

ये भी पढ़ें:DRS के लिए बुमराह के आगे कसम खाने लगे हर्षित राणा, बोले- भैया सामने लगा है…

पांचवें पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो न्यूजीलैंड से ज्यादा पीछे नहीं है। साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54.17 का है। इंग्लैंड की टीम 40.79 प्रतिशत जीत के साथ छठे स्थान पर विराजमान है। सातवें पायदान पर पाकिस्तान है, जिसका जीत प्रतिशत महज 33.33 है। इंग्लैंड 27.50 जीत प्रतिशत की बदौलत 8वें और वेस्टइंडीज 18.52 प्रतिशत जीत के साथ सबसे आखिरी यानी 9वें स्थान पर है।

आपको बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के बाद जो दो टीमें पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर होंगी। उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। ये इंग्लैंड में जून 2025 में आयोजित होगा। इस वक्त भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम रेस में बनी हुई है। हालांकि, ज्यादा चांस इस समय इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के लग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें