Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Points Table Prediction IND vs AUS 2nd Test Adelaide Day Night Pink Ball Test Scenario SA vs SL Test

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत-हार से WTC Points Table पर क्या पड़ेगा असर? दांव पर नंबर-1 का ताज

  • एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार उनसे नंबर-1 का ताज छीन सकती है। अगर भारत ये डे नाइट टेस्ट हारता है तो वह टॉप-2 से भी बाहर हो सकता है। वहीं जीत के साथ उनकी बादशाहत बरकरार रहेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज यानी, शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा जो दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास होगा। टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चहेगी साथ ही अपनी WTC फाइनल की भी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी। वहीं अगर भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो उनके सिर से नंबर-1 का ताज भी छिन सकता है। आइए जानते हैं एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हार से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी, दुबई में भारत खेलेगा अपने मैच

क्या है मौजूदा पॉइंट्स टेबल का हाल?

फिलहाल तीन टीमें हैं जिनके बीच WTC फाइनल के लिए कड़ी रेस जारी है। लिस्ट में भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

भारत हारा तो छिन सकता है नंबर-1 का ताज

एडिलेड में पिछली बार जब भारत डे नाइट टेस्ट खेला था तो पूरी टीम मात्र 36 रनों पर ढेर हो गई थी। इन कड़वी यादों को भुलाकर सभी खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहेंगे। वहीं कंगारुओं की नजरें भारतीय टीम के पुराने जख्मों को एक बार फिर ताजा करने पर होगी। टीम इंडिया फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। अगर भारत को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ता है तो टीम सीरीज में अपनी बढ़त तो गंवाएगी ही साथ ही उनसे WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज छिन सकता है। एडिलेड टेस्ट में हार के साथ भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 60.71 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और उनके पास नंबर-1 बनने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें:जिम्बाब्वे ने फिर पाकिस्तान को पटका, आखिरी टी20 मैच में 2 विकेट से हराया

भारत जीत के साथ बादशाहत रखेगा बरकरार

वहीं अगर टीम इंडिया एडिलेड में भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहता है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखेगा। कंगारुओं को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद उनके खाते में 63.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 53.57 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

साउथ अफ्रीका वर्सेस श्रीलंका टेस्ट पर भी रखनी होगी नजरें

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। अगर अफ्रीकी टीम दूसरे मुकाबले में भी मेहमानों को चित करने में कामयाब रहती है तो वह 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी फाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर सकती है, साथ ही उनके पास पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का पायदान हासिल करने का मौका होगा। वहीं अगर श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहता है तो वह 54.54 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-3 में अपनी जगह बना सकता है। ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका के खाते में 53.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

न्यूजीलैंड वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट भी जारी

इनके अलावा वेलिंगटन में न्यूजीलैंड वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट भी जारी है। अगर इस मुकाबले में इंग्लिश टीम कीवियों को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो टॉप-3 में मौजूद भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा होगा। वेलिंगटन में हार के बाद न्यूजीलैंड के खाते में 44.23 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें