जिम्बाब्वे ने फिर पाकिस्तान को पटका, आखिरी टी20 मैच में 2 विकेट से हराया
- जिम्ब्बावे ने पाकिस्तान को बुलावायो में खेले गए तीसरे मैच में दो विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे और 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
जिम्बाब्वे ने गुरुवार को तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में हराया है, इससे पहले वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रनों से धोया था। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए, इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की। ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमानी के बीच पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। मरुमानी 6 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन ने 35 गेंद में 43 रन की पारी खेली। डियोन मायर्स ने 18 गेंद में 13 रन बनाए। वेस्ली मधेवेरे ने सात गेंद सात रन बनाए। रयान बर्ल ने 6 रन बनाए। कप्तान सिंकदर रजा ने 20 गेंद में 19 रन बनाए। वेलिंगटन मसाकाद्जा 4 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। ताशिंगा मुसेकीवा ने 17 गेंद में 7 रन बनाए। अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में तीन विकेट लिए।
इससे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बनाए थे। ओमार युसुफ खाता नहीं खोल सके। फरहान ने 7 गेंद में 4 ही रन बना पाए। विकेटकीपर उसमान खान ने 5 और तैयब ने 21 रन बनाए। कासिम अकरम ने 15 गेंद में 20 रन की पारी खेली। कप्तान सलमान आगा ने 32 गेंद में 32 रन बनाए। अब्बास अफरीदी 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी ने दो विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।