Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Player Auction List Announced Auction set to take place in Bengaluru on 15th December 2024

WPL 2025 Player Auction List का हुआ ऐलान, बेंगलुरु में इस दिन होगी महिला खिलाड़ियों की नीलामी

  • WPL 2025 Player Auction List का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। 120 खिलाड़ियों को आखिरी लिस्ट में जगह मिली है। बेंगलुरु में 15 दिसंबर को नीलामी होगी। रविवार को 3 बजे से ऑक्शन होना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के प्लेयर्स ऑक्शन कब और कहां होगा और किन खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है, इसकी घोषणा कर दी गई है। कुल 120 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है। डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इससे पहले दो बार ऑक्शन आयोजित हो चुका है। तीसरी बार ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है। हो सकता है कि अगले साल मेगा ऑक्शन हमें देखने को मिले।

जिन 120 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। उनमें 91 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 29 ओवरशीज प्लेयर हैं, जिनमें 3 एसोसिएट नेशन्स से शामिल किए गए हैं। इस बार के ऑक्शन में भारत की 82 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जबकि 8 अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर्स भी ऑक्शन का हिस्सा हैं।

भले ही 120 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन सिर्फ 19 स्लॉट ही 5 टीमों में खाली हैं। 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी खाली हैं। इस तरह ये ऑक्शन बहुत ही ज्यादा मिनी होगा। बेंगलुरु में ऑक्शन रविवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, कोई करिश्मा ही जिता सकता है भारत को मैच

बता दें कि टूर्नामेंट के दो सीजन खेले जा चुके हैं। 2023 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। उस सीजन विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी, जबकि 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु थी। इसमें इन दो टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स टीम शामिल है।

WPL ऑक्शन के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50-50 लाख रुपये हैं। तीनों ही विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें डीन्ड्रा डॉटिन, हीथर नाइट और लिजेल ली हैं। वहीं, 30-30 लाख की बेस प्राइस में कुल 17 खिलाड़ी ऑक्शन में उपलब्ध होंगी। एक खिलाड़ी की बेस प्राइस 20 लाख, जबकि बाकी खिलाड़ी 10-10 लाख की बेस प्राइस में ऑक्शन में आएंगी। पूरी लिस्ट देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें