Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Points Table 2025 Team India leads with huge margin Bangladesh slips from 4th to 6th

WTC Points Table में टीम इंडिया को बंपर फायदा, बांग्लादेश को लगा 440 वोल्ट का झटका

  • WTC Points Table 2023-25 में टीम इंडिया को बंपर फायदा हुआ है, जबकि बांग्लादेश की टीम को हारने के बाद 440 वोल्ट का झटका लगा है। बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब छठे स्थान पर खिसक गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 12:00 PM
share Share

WTC Points Table 2023-25: टीम इंडिया ने 2024 के अपने होम सीजन की शुरुआत दमदार अंदाज में की। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। भारत ने 280 रनों से बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में मात दी। ये रनों के हिसाब से बांग्लादेश पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इस जीत से टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी की प्वॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा हुआ है, जबकि बांग्लादेश को नुकसान झेलना पड़ा है।

टीम इंडिया ने लगातार 5वां टेस्ट घरेलू सरजमीं पर जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही थी और अब इस जीत के साथ टीम ने बढ़त बना ली है। इस मैच से पहले भारतीय टीम 68.52 प्रतिशत जीत के साथ नंबर एक पर थी और अभी भी नंबर वन पर है, लेकिन जीत प्रतिशत बढ़कर 71.67 हो गया है। दूसरे नंबर पर 62.50 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है। तीसरे नंबर पर 50 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। उसके प्वॉइंट्स टेबल बदल सकती है।

ये भी पढ़ें:अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से बांग्लादेश के उड़ाए परखच्चे, बनाए ये रिकॉर्ड

बांग्लादेश की टीम 45.83 जीत प्रतिशत के साथ इस मैच से पहले चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब 39.28 प्रतिशत जीत अंकों के साथ छठे स्थान पर है। भारत की जीत और बांग्लादेश की हार का फायदा श्रीलंका और इंग्लैंड को मिला है। श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जिसके खाते में 42.86 जीत प्रतिशत है। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके खाते में 42.19 जीत प्रतिशत है। सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका (38.89), 8वें नंबर पर पाकिस्तान (19.05) और सबसे आखिरी यानी 9वें नंबर पर वेस्टइंडीज (18.52) की टीम है।

WTC Points Table

पोजिशनटीममैच खेले जीतेहारेड्रॉअंक

जीत प्रतिशत

71.67

62.50

 

50.00

42.86

42.19

 

39.28

 

38.89

19.05

18.52

1भारत1072186
2ऑस्ट्रेलिया1283190
3न्यूजीलैंड633036
4श्रीलंका734036
5इंग्लैंड1687181
6बांग्लादेश734033
7साउथ अफ्रीका623128
8पाकिस्तान725016
9वेस्टइंडीज916220

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें