Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin took fifer in Chennai Test vs Bangladesh after smash century creates many records

आर अश्विन ने अपने होम ग्राउंड पर बल्ले के बाद गेंद से बांग्लादेश के उड़ाए परखच्चे, बनाए ये रिकॉर्ड

  • रविचंद्रन अश्विन ने अपने होम ग्राउंड पर बल्ले के बाद गेंद से बांग्लादेश के उड़ाए परखच्चे, बनाए ये रिकॉर्ड

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 11:23 AM
share Share

रविचंद्रन अश्विन ने अपने होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दमदार खेल दिखाया। आर अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। आर अश्विन ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया। वे भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार बार किसी टेस्ट मैच में शतक और कम से कम एक पारी में 5 विकेट हॉल प्राप्त किया।

ऑफ स्पिनर अश्विन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर दो बार टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है और फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया। अश्विन ने चेन्नई में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन बनाए थे और 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाज बने हैं। 17 सितंबर को वे 38 साल के हो गए थे और इतनी उम्र में भारत के लिए कोई भी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर सका है। ऐसे में ये अपने आप में अश्विन के लिए रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:इस मामले में टॉप पर हैं शुभमन गिल, रोहित तीसरे और ट्रेविस हैं चौथे स्थान पर

आर अश्विन दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक और फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उनसे आगे सिर्फ इयान बॉथम हैं, जिन्होंने पांच बार टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल किया है। अश्विन ने चार बार इस उपलब्धि को हासिल किया। दो-दो बार टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कैलिस, शाकिब अल हसन और रविंद्र जडेजा ने किया है।

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 67 बार फाइव विकेट हॉल श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने प्राप्त किया है, जबकि आर अश्विन ने 37वीं बार ये कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भी 37 बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया था। हालांकि, अश्विन ने रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम टेस्ट मैचों में 36 विकेट हॉल हैं। अनिल कुंबले ने 35 फाइव विकेट हॉल टेस्ट में हासिल में किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें