SA की जीत से WTC Points Table में आएगा भूचाल, AUS होगा टॉप-2 से बाहर, भारत पर भी लटकेगी तलवार!
- ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में बुरी तरह रौंदने के बाद टीम इंडिया के खाते में फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंक है और भारत टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे तो साउथ अफ्रीका पांचवे नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है। श्रीलंका को पहली पारी में महज 42 रनों पर ढेर कर मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। साउथ अफ्रीका के डरबन टेस्ट मैच जीतने के सबसे ज्यादा चांसेस है। ऐसे में टीम जीत के साथ सीरीज में तो 1-0 की बढ़त बनाएगी साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी तगड़ा फायदा होगा। अगर साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट जीतता है तो वह न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बना लेगा।
मैच के दूसरे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनके पास फिलहाल 281 रनों की बढ़त है। मेजबान टीम ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में आएगा भूचाल
टेंबा बावूमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही टीम के खाते में 56.26 प्रतिशत अंक हो जाएंगे (अगर टीम को कोई डिमैरिट पॉइंट नहीं मिलता तो), इस स्थिति में साउथ अफ्रीका 5वें नंबर से छलांग मारकर सीधा भारत के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बना लेगा। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में बुरी तरह रौंदने के बाद टीम इंडिया के खाते में फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंक है और भारत टॉप पर है।
भारत पर क्यों लटकेगी तलवार?
टीम इंडिया फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलना है। अगर भारत वह मैच हारता है तो उनके खाते में 57.29 अंक रह जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ उनसे आगे निकल जाएगा। साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट भी श्रीलंका के खिलाफ 5 दिसंबर से ही है। ऐसे में अफ्रीकी टीम के प्रदर्शन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की निगाहें रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।