Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul or Axar Patel Aakash Chopra picks Delhi Capitals captain for IPL 2025

केएल राहुल की जगह दिल्ली को…आकाश चोपड़ा ने बताया कौन होना चाहिए DC का अगला कप्तान

  • आकाश चोपड़ा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत के बाद टीम का कप्तान अक्षर पटेल को बनाना चाहिए। उनका कहना है कि अक्षर को बहुत कम आंका गया है, वे बहुत परिपक्व हैं, शानदार प्रदर्शन करते हैं और टीम को बहुत अच्छे से चलाएंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा यह टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट एक्सपर्ट का आगे बड़ा सवाल है। टीम में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी जैसे लीडर हैं, मगर यह ना भूलें कि डीसी ने ऋषभ पंत को रिलीज कर अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर रिटेन किया है। टीम अगर किसी खिलाड़ी में इतना निवेश कर रही है तो कहीं ना कहीं उन्होंने अक्षर को कप्तान बनाने का भी सोचा होगा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आगामी सीजन में किसी डीसी का कप्तान बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें:हैरी ब्रूक ने ठोका 7वां टेस्ट शतक, एवरेज ऐसा कि विश्वास कर पाना मुश्किल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "कप्तान कौन होगा? उनकी स्थिति केकेआर जैसी है। अक्षर पटेल हो सकते हैं। मुझे उनके कप्तान बनने से कोई आपत्ति नहीं है। अगर आप मुझे विकल्प देते हैं, तो मैं कहूंगा कि अक्षर को कप्तान बनाइए। उन्हें बहुत कम आंका गया है, वे बहुत परिपक्व हैं, शानदार प्रदर्शन करते हैं और टीम को बहुत अच्छे से चलाएंगे। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सम्मान मिलेगा।"

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया है, यह इस ऑक्शन की सबसे शानदार डील भी कही जा रही है। एक तरफ जहां ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बोली 26 करोड़ के पार की लगी है, वहीं केएल राहुल जैसा खिलाड़ी अगर किसी टीम को 14 करोड़ में मिल जाए तो यह फायदे का सौदा ही कहलाएगा।

ये भी पढ़ें:शॉ को नींद से जागने के लिए इस झटके की...IPL ऑक्शन में UNSOLD रहने पर जिंदल

उन्होंने आगे कहा, "केएल राहुल दूसरा विकल्प हो सकते हैं। तीसरा विकल्प फाफ डु प्लेसिस हो सकते हैं, अगर वे ऐसा चाहें, लेकिन वे फाफ को शुरू से नहीं खिला सकते हैं, क्योंकि उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया है। इसलिए मैं अक्षर और राहुल के बीच सोच रहा हूं, लेकिन मैनेजमेंट ने अभी तक कोई स्पष्टता नहीं दी है। मेरा वोट अक्षर के पक्ष में है, क्योंकि इस मैदान पर उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें