Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Final Scenario After IND vs NZ 1st Test How Team India Can Qualify Here You Know

न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा भारत के WTC Final का गणित, अब रोहित शर्मा एंड कंपनी कैसे करेगी क्वालीफाई?

  • Team india WTC Final Scenario- न्यूजीलैंड से बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ गया है। हालांकि टीम अभी भी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 12:56 PM
share Share

Team india WTC Final Scenario- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट में मिली 8 विकेट से हार के बाद तीन मैच की सीरीज में तो 0-1 से पीछे होना पड़ा है, साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का गणित भी गड़बड़ा गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत का जीत का प्रतिशत 74.24 था, जो अब घटकर 68.06 का रह गया है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है, मगर अब फाइनल में पहुंचना का समीकरण बदल गया है। आईए जानते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें:WT20 WC का खिताब जीतकर NZ हुआ मालामाल, भारत पर भी करोड़ों की बौछार

भारत को डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में 7 और मुकाबले खेलने हैं। इन 7 में दो मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पुणे और मुंबई में खेलेगा, वहीं बचे 5 मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने हैं।

अगर भारत को अपने दम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब रहती है तो अंत में उनके खाते में 68.42 प्रतिशत अंक होंगे।

अगर पिछले दो डब्ल्यूटीसी चक्र पर नजर डालें तो भारत ने 2021 में 70.58 प्रतिशत अंकों के साथ तो, 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 66.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस दौरान दूसरे पायदान पर रही न्यूजीलैंड और भारत की टीमें कम्रश: 63.63 व 58.8 प्रतिशत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें:पंत दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? टीम मैनेजमेंट को लेना होगा फैसला

ऐसे में भारत के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए 68.42 पर्याप्त होंगे। वहीं अगर टीम बचे 7 में से चार मैच जीतती है और दो मुकाबले ड्रॉ रहते हैं तो भी भारत के फाइनल में पहुंचने के चांसेस रहेंगे। इस स्थिति में टीम इंडिया के खाते में 66.67 प्रतिशत अंक होंगे।

अगर टीम इंडिया को बजे 7 में से 2 से अधिक मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें