WTC 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, WTC फाइनल की रेस हुई अब और भी दिलचस्प
- WTC 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराया। इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला। साउथ अफ्रीका अब चौथे स्थान पर है। इससे WTC फाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है।
WTC 2025 Points Table: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार 31 अक्टूबर को ही समाप्त हो गई। दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन ही निकल आया। साउथ अफ्रीका ने पारी और 273 रनों से बांग्लादेश को हराया और 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका की एंट्री टॉप 4 में हो गई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है। एक तरह से अब साउथ अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल के लिए लड़ाई हो रही है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भी रेस में हैं।
साउथ अफ्रीका ने लगातार दो मैच जीतने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। चटगांव में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का जीत प्रतिशत 54.17 हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 50 था। ऐसे में वे अब चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश की टीम का जीत प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन अभी भी टीम 8वें स्थान पर है। बांग्लादेश का जीत प्रतिशत इस समय 27.50 का है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में इस समय शीर्ष पर टीम इंडिया है, जिसके खाते में 62.82 फीसदी पॉइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 फीसदी जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। श्रीलंका की टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है, जिसने अब तक WTC साइकिल में 55.56 फीसदी मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और इंग्लैंड छठे स्थान पर है। इंग्लैंड के खाते में 40.79 फीसदी जीत इस साइकिल में रही है। पाकिस्तान की टीम 33.33 फीसदी मैच जीतने के बाद सातवें स्थान पर है। बांग्लादेश 8वें और वेस्टइंडीज 18.52 फीसदी मैच जीतने के बाद सबसे आखिरी यानी 9वें स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।