Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa squad Announced for T20I Series against India two new player gets the place in the Team

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

  • भारत के खिलाफ चार मैचों की T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। एडेन मार्करम कप्तानी करते नजर आएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 03:23 PM
share Share

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। 8 से 15 नवंबर तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार किसी सीरीज में भिड़ेंगे। वेस्टइंडीज में जून में खेला गया टी20 विश्व कप का फाइनल भारत ने जीता था।

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज की वापसी हो गई है। जेराल्ड कोएट्जी और मार्को यानसेन को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 24 वर्षीय मिहलाली इस सीजन के सीएसए टी20 चैलेंज में 14.08 की औसत से 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। उनके साथ अनकैप्ड ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने भी टीम का हिस्सा होंगे, जो दूसरी बार टीम में चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: किस प्लेयर को किया जाएगा रिटेन और कौन होगा बाहर? आज हो जाएगा फैसला

तीसरे और चौथे टी20 मैच के लिए लूथो सिपाम्ला को टीम में शामिल किया गया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी फरवरी 2021 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने सीएसए टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। रविवार को ही उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जो उनके टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन था। कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है, जबकि लुंगी एनगिडी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उनको ब्रेक दिया गया है।

साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है

एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएट्जी, डोनावैन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मोंगवाना, नकाबा पीटर, रायन रिक्लेटन, एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपाम्ला(तीसरे और चौथे मैच के लिए)

साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 नवबंर को गकबेर्हा में खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में आयोजित होगा और चौथा मैच शुक्रवार 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें