WTC Points Table में पाकिस्तान ने छोड़ा आखिरी पायदान, इंग्लैंड की टीम को हुआ ये नुकसान
- WTC Points Table में पाकिस्तान ने आखिरी पायदान छोड़ दिया है। अब वेस्टइंडीज की टीम सबसे निचले पायदान पर खिसक गई है। इंग्लैंड की टीम को जीत प्रतिशत में घाटा हुआ है। पिछला टेस्ट इंग्लैंड ने ही जीता था।
WTC Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। मुल्तान में दोनों मैच खेले गए। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता है। इस मुकाबले के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान की टीम ने आखिरकार आखिरी पायदान छोड़ दिया है। मुल्तान में मिली जीत से पाकिस्तान की टीम 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने स्थान पर बरकरार है, लेकिन जीत प्रतिशत में घाटा हुआ है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले से पहले सबसे आखिर में यानी 9वें स्थान पर थी, लेकिन अब 8वें स्थान पर पहुंच गई है। 9वें स्थान पर वेस्टइंडीज को खिसकना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम का जीत प्रतिशत इस मैच से पहले 45.59 का था, जो अब घटकर 43.06 का रह गया है। पॉइंट्स टेबल में इस समय शीर्ष पर टीम इंडिया है, जिसका जीत प्रतिशत 74.24 है, जबकि दूसरे स्थान पर 62.50 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसका जीत प्रतिशत 55.56 का है।
इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका पांचवें पायदान पर है। प्रोटियाज टीम का जीत प्रतिशत 38.89 का है। न्यूजीलैंड छठे स्पॉट पर है, जिसका जीत प्रतिशत 37.50 का है। सातवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 34.38 का है। पाकिस्तान का अब जीत प्रतिशत 25.93 का हो गया है और वेस्टइंडीज 18.52 प्रतिशत मैच जीतने के बाद सबसे आखिरी स्थान पर है। इस समय भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के चांस लग रहे हैं। WTC फाइनल जून 2025 में इंग्लैंड में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।