बाबर आजम की होगी पाकिस्तान की टीम में वापसी, ये हो सकते हैं अगले कप्तान; पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाबर आजम समेत चार क्रिकेटरों को ड्रॉप कर दिया था। इनमें शाहीन शाह अफरीदी का भी नाम शामिल था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में कई बदलाव किए थे। बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया था। इनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद का नाम शामिल था। इन खिलाड़ियों की वापसी कब होगी, ये किसी को पता नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बाबर आजम जल्द पाकिस्तान के सेटअप में लौटेंगे। यहां तक कि व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान या आगा सलमान हो सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रनों से हार मिली थी। इसके बाद टीम में बदलाव देखने को मिले। बाबर आजम पिछली 18 टेस्ट पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए। ऐसे में उनके ड्रॉप किए जाने की बात कही गई। वहीं, बाबर आजम के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए कामरान गुलाम ने पहली पारी में शतक ठोककर सभी की बोलती बंद कर दी, लेकिन बासित अली ने पूर्व कप्तान की टीम में वापसी का समर्थन किया और उनका मानना है कि दो टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद बाबर का एक बार फिर खेलना तय है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "टीम में उनकी जगह अभी भी बनी हुई है। वह दो टेस्ट मैचों के बाद टीम में वापसी करेंगे।" उन्होंने ये भी कहा, "मोहम्मद रिजवान या सलमान आगा अगले व्हाइट बॉल कैप्टन होंगे।" बाबर आजम ने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में पीसीबी को ये भी तय करना है कि कौन आने वाली सीरीज में कप्तान होगा। बाबर ने जब कप्तानी छोड़ी थी तो पीसीबी ने कहा था कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। कई टूर्नामेंट में बाबर कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन एक बार भी टीम कोई बड़ा इवेंट नहीं जीती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।