Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC 2024 Updated Points Table After IND vs AUS 2nd Test

WTC Ponits Table में भारत का बुरा हाल, एडिलेड टेस्ट हारते ही खोया नंबर-1 का ताज; टॉप-2 से भी हुए बाहर

  • एडिलेड टेस्ट का WTC पॉइंट्स पर बहुत तगड़ा असर पड़ा है। कंगारुओं ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ 5 मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट का WTC पॉइंट्स पर बहुत तगड़ा असर पड़ा है। कंगारुओं ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं इस हार से टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है। भारत ने नंबर-1 का ताज तो खाया ही, साथ ही टीम टॉप-2 से भी बाहर हो गई है। जी हां, रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड इस हार के साथ 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:सिराज ने हेड को बताया झूठा, उनके साथ हुई तीखी नोकझोंक पर तोड़ी चुप्पी

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। अगर मेजबान टीम उस मैच को भी जीतने में कामयाब रहती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ WTC पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लेगी।

आइए एक नजर डालते हैं ताजा WTC पॉइंट्स टेबल पर-

पोजिशनटीममैचजीतहारड्रॉप्रतिशत अंक
1ऑस्ट्रेलिया1494160.71
2साउथ अफ्रीका953159.26
3भारत1696157.29
4श्रीलंका1055050
5इंग्लैंड21119145.24
6न्यूजीलैंड1367044.23
7पाकिस्तान1046033.33
8बांग्लादेश1248031.25
9वेस्टइंडीज1127224.24

बात एडिलेड टेस्ट की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर 337 रन बनाने में कामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया की 157 रनों की बढ़त तो भारत उतारने में कामयाब रहा, मगर पूरी टीम 175 रनों पर सिमट गई और भारत ने मेजबानों के सामने 19 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल किया।

5 मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें