Women's T20 World Cup 2024 से 3 टीमें हुईं बाहर, एक ने किया क्वॉलिफाई, अब 3 स्पॉट के लिए है 6 टीमों में टक्कर
- Women's T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस से 3 टीमें बाहर हो चुकी हैं। एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, जबकि बाकी के 3 स्पॉट के लिए 6 टीमों में टक्कर है। दो ही मुकाबले लीग फेज के बचे हैं।
ICC Women's T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल के लिए रेस दिलचस्प हो गई है। 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 20 में से 18 लीग मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाई है और वह भी तब जब उस टीम ने अपने चारों लीग मैच जीते हैं। ये टीम कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया है। इसके अलावा तीन टीमें ऐसी हैं, जो आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और अब 6 टीमों के बीच बाकी बचे तीन पायदानों के लिए लड़ाई हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, लेकिन इस ग्रुप में अभी भी तीन टीमें हैं, जो एक स्पॉट के लिए दो-दो हाथ कर रही हैं। इनमें टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम का नाम शामिल है। भारत ने तो अपने चारों मैच खेल लिए हैं, जिनमें से दो हारे हैं और दो जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच के नतीजे के बाद फाइनल होगा कि ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के साथ और कौन सी टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेगी। अभी तक ग्रुप ए से श्रीलंका की टीम ही एलिमिनेट हुई है, जो चार मैच हार चुकी है।
ग्रुप बी की बात करें तो अभी तक कोई भी टीम टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि इस ग्रुप से दो टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। इनमें एक मेजबान बांग्लादेश और दूसरी स्कॉटलैंड की टीम है। बांग्लादेश ने एक मैच जीता, जबकि स्कॉटलैंड का खाता नहीं खुला। वहीं, ग्रुप बी से इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो पायदानों के लिए लड़ाई चल रही है। साउथ अफ्रीका ने चारों मैच खेल लिए हैं, जिसमें से तीन मैच जीते हैं। वहीं, आखिरी मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच है। इस मैच को जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।