Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia captain Tahlia McGrath says We want to win every game we play India came really hard at us

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बोलीं- हम हर मैच को जीतना चाहते हैं, भारत ने हमें बहुत…

  • Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने कहा है कि हम जो भी मैच खेलते हैं, हम उस हर मैच को जीतना चाहते हैं। भारत ने हमें बहुत कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 10:11 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में नहीं खेलीं। उनकी जगह ताहलिया मैक्ग्रा ने कप्तानी की। ताहलिया की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और टीम ने ग्रुप ए की टॉपर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शारजाह में खेले गए रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से मात दी। इस मैच के बाद जब स्टैंड इन कैप्टन ताहलिया मैक्ग्रा ने कहा कि वह और उनकी टीम उस हर मैच को जीतना चाहती हैं, जो वह खेलती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एकजुट प्रदर्शन की बदौलत भारत को मात दी।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने भारत के खिलाफ मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "हम जिस मैच को भी खेलते हैं, उस हर मैच को जीतना चाहते हैं, भारत ने हमें बहुत कड़ी टक्कर दी, लेकिन लड़कियों ने बहुत अच्छा खेला और मुझे उन पर गर्व है। पूरी टीम ने मेरा साथ दिया, आज कई खिलाड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में थे और उन्होंने आगे बढ़कर काम किया। गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था, कभी-कभी गेंद हाथ से फिसल रही थी और कभी-कभी नीचे रह रही थी। हम लगातार इस बारे में बात करते रहे कि पार स्कोर क्या है।"

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का ऐलान, कप्तान कमिंस एक साल बाद होंगे टीम के साथ

उन्होंने अपनी टीम को लेकर आगे कहा, "हम जानते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी में बहुत गहराई है और हम पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं। हमने अपने बल्लेबाजी क्रम में कई बार फेरबदल किया है। जब अंत में स्थिति कठिन हो गई, तो मैंने पेरी की ओर रुख किया और उनके क्रिकेट ब्रेन को समझा। वह बहुत शांत हैं और खेल को अच्छी तरह समझती हैं। शायद कल दुबई में घूमने-फिरने का दिन होगा और फिर हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे।" ऑस्ट्रेलिया की टीम को 17 अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल मैच में उतरना है, जो ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें