साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की इस हरकत पर बाबर आजम ने खोया आपा, अंपायर को कराना पड़ा शांत- VIDEO
- इसे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का फ्रेस्ट्रेशन भी कह सकते हैं क्योंकि पहले विकेट के लिए बाबज आजम और शान मसूद के बीच 141 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बमुश्किल ही क्रिकेट फील्ड पर अपना गुस्सा दिखाते हैं, मगर रविवार 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि बाबर बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे। बता दें, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है, इस मैच में पाकिस्तान की स्थिति बड़ी हा नाजुक बनी हुई है। हालांकि फॉलोऑन मिलने के बाद टीम बड़ी हार को टालने की कोशिश में लगी हुई है।
यह घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर की है। अपना तीसरा ओवर लेकर आए वियान मुल्डर की चौथी गेंद पर बाबर आजम ने सामने की तरफ शॉट खेलना चाहा, मगर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने उसे रोक लिया, इस दौरान गेंदबाज ने एग्रेशन दिखाने के चक्कर में गेंद जोर से स्ट्राइकर एंड पर फेकी जो बाबर आजम के पैर पर जाकर लगी।
इसे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का फ्रेस्ट्रेशन भी कह सकते हैं क्योंकि पहले विकेट के लिए बाबज आजम और शान मसूद के बीच 141 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
वियान मुल्डर यहीं नहीं रुके, उन्होंने बाबर आजम को थ्रो मारने के बाद उनसे माफी नहीं मांगी बल्कि दो-चार शब्द और कह दिए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की यह हरकत देख बाबर आजम भी भड़क गए। इसके बाद अंपायर और एडन मारक्रम को बीच में आना पड़ा।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में ही 615 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस स्कोर के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने मेहमानों को फॉलोऑन देकर फिर से बैटिंग करने को कहा। दूसरी इनिंग में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, मगर मेजबानों से वह अभी भी 208 रन पीछे है। शान मूसद 102 रन बनाकर नाबाद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।