Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wiaan Mulder aggressively throws ball at Babar Azam sparks tension at Cape Town Test Watch PAK vs SA Heated moment

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की इस हरकत पर बाबर आजम ने खोया आपा, अंपायर को कराना पड़ा शांत- VIDEO

  • इसे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का फ्रेस्ट्रेशन भी कह सकते हैं क्योंकि पहले विकेट के लिए बाबज आजम और शान मसूद के बीच 141 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बमुश्किल ही क्रिकेट फील्ड पर अपना गुस्सा दिखाते हैं, मगर रविवार 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि बाबर बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे। बता दें, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है, इस मैच में पाकिस्तान की स्थिति बड़ी हा नाजुक बनी हुई है। हालांकि फॉलोऑन मिलने के बाद टीम बड़ी हार को टालने की कोशिश में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:फॉलोऑन के खेलने के बाद मसूद-बाबर ने रचा इतिहास, पाकिस्तान ने किया ये कमाल

यह घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर की है। अपना तीसरा ओवर लेकर आए वियान मुल्डर की चौथी गेंद पर बाबर आजम ने सामने की तरफ शॉट खेलना चाहा, मगर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने उसे रोक लिया, इस दौरान गेंदबाज ने एग्रेशन दिखाने के चक्कर में गेंद जोर से स्ट्राइकर एंड पर फेकी जो बाबर आजम के पैर पर जाकर लगी।

इसे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का फ्रेस्ट्रेशन भी कह सकते हैं क्योंकि पहले विकेट के लिए बाबज आजम और शान मसूद के बीच 141 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:BGT 2024 की सबसे तगड़ी कंबाइंड प्लेइंग XI, कोहली नहीं; इन 5 भारतीयों को मिली जगह

वियान मुल्डर यहीं नहीं रुके, उन्होंने बाबर आजम को थ्रो मारने के बाद उनसे माफी नहीं मांगी बल्कि दो-चार शब्द और कह दिए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की यह हरकत देख बाबर आजम भी भड़क गए। इसके बाद अंपायर और एडन मारक्रम को बीच में आना पड़ा।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में ही 615 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस स्कोर के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने मेहमानों को फॉलोऑन देकर फिर से बैटिंग करने को कहा। दूसरी इनिंग में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, मगर मेजबानों से वह अभी भी 208 रन पीछे है। शान मूसद 102 रन बनाकर नाबाद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें