BGT 2024 की ‘सबसे तगड़ी’ कंबाइंड प्लेइंग XI, विराट कोहली नहीं; इन 5 भारतीयों को मिली जगह
- BGT 2024 की सबसे तगड़ी कंबाइंड प्लेइंग XI में हमने 5 भारतीयों को जगह दी है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह समेत केएल राहुल, नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद हमने दोनों टीमों की मिलाकर कंबाइंड प्लेइंग XI का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 तो भारतीय टीम के 5 प्लेयर्स को चुना गया है। निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले स्टार प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा इस प्लेइंग इलेवन में नहीं है, हैरानी की बात यह है कि उन्होंने नीतीश रेड्डी को भी नहीं चुना है।
BGT 2024 की कंबाइंड प्लेइंग XI के ओपनर्स के रूप में यशस्वी जायसवाल के साथ सैम कॉन्सटस को चुना है। जायसवाल के बल्ले से इस सीरीज में 43.44 की औसत से 391 रन निकले और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे, वहीं दूसरे ओपनर के रूप में कॉन्सटस को चुना गया है। 19 साल के इस खिलाड़ी को चुनना थोड़ा अटपटा जरूर है, मगर कॉन्सटस के आने से सीरीज में एक तीखापन देखने को मिला, वहीं उन्होंने अपनी बैटिंग से भी हर किसी को इंप्रेस किया। मेलबर्न टेस्ट में ही डेब्यू करने वाले कॉन्सटस ने 2 मैचों में 28.25 की औसत से 113 रन बनाए।
इस प्लेइंग XI में तीसरे नंबर पर 276 रन बनाने वाले केएल राहुल को चुना है तो नंबर-4 और 5 पर दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, को जगह दी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में 2-2 शतक जड़ते हुए क्रमश: 314 और 448 रन बनाए।
विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को जगह दी गई है, पंत ने सिडनी में 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेल हर किसी का दिल जीता था। उनके बल्ले से सीरीज में 255 रन निले।
पूरी सीरीज के दौरान स्पिनर्स बहुत कम ही खेल में दिखे, ऐसे में इस कंबाइंड प्लेइंग XI में हरफनमौला के रूप में रविंद्र जडेजा के ऊपर नीतीश रेड्डी को जगह दी गई है। रेड्डी के बल्ले से पूरी सीरीज के दौरान एक शतक समेत 298 रन निकले, वहीं उन्होंने चार विकेट भी चटकाए। रविंद्र जडेजा (135 रन बनाने के साथ 4 विकेट चटकाए) की तुलना में रेड्डी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
वहीं पेसर्स में जसप्रीत बुमराह के साथ पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को चुना गया है। बुमराह 32 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं पैट कमिंस ने 25, स्कॉट बोलैंड ने 21 तो स्टार्क ने 18 विकेट लिए। कमिंस ने तो बल्ले से भी 159 रन बनाए।
BGT 2024 बेस्ट प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, सैम कॉन्सटस, केएल राहुल, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।